Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बठिंडा पुलिस ने CEIR पोर्टल से खोजे 222 खोए हुए मोबाइल, मालिकों को लौटाए

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 01:47 PM (IST)

    बठिंडा पुलिस ने सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर पोर्टल की मदद से 222 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए जिनकी कीमत 25 लाख 47 हजार 400 रुपये है। एसएसपी अमनीत कौंडल ने बताया कि सांझ स्टाफ की टीम ने आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए यह सफलता हासिल की। जनवरी 2025 से अब तक 710 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं जिनकी कुल कीमत लगभग 91 लाख रुपये है।

    Hero Image
    लोगों को उनके मोबाइल वापस करते पुलिसकर्मी

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। जिला पुलिस बठिंडा ने सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर पोर्टल की मदद से जनता के खोए हुए मोबाइल फोन बरामद करके उन्हें संबंधित मालिकों को सौंपकर और उन्हें हुए वित्तीय नुकसान की भरपाई करके सामुदायिक पुलिसिंग का परिचय दे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी अमनीत कौंडल ने बताया कि सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर पोर्टल की मदद से जिला बठिंडा के पूरे सांझ स्टाफ के अनुभवी पुलिस कर्मियों की एक संयुक्त टीम ने पारंपरिक और आधुनिक वैज्ञानिक तकनीक के संयोजन का उपयोग करते हुए आज इस अभियान के दौरान 222 खोए हुए मोबाइल फोन ढूंढकर उनके मालिकों को सौंप दिए, जिनकी कुल कीमत लगभग 25 लाख 47 हजार 400 रुपये है।

    इससे पहले पिछले कुछ दिनों में 488 मोबाइल फोन का पता लगाकर उनके असली मालिकों को सौंपे गए, जिनकी कुल कीमत लगभग 66 लाख रुपये थी। जनवरी 2025 से अब तक बठिंडा पुलिस द्वारा कुल 710 मोबाइल फोन का पता लगाया जा चुका है, जिनकी कुल कीमत लगभग 91 लाख रुपये है।

    यह पोर्टल अप्रैल 2023 से चालू किया गया है। जिसके माध्यम से अब तक बठिंडा पुलिस द्वारा कुल 1052 मोबाइल फोन बरामद करके असली मालिकों को सौंपे जा चुके हैं। इसके अलावा बठिंडा पुलिस 24 घंटे लगातार काम करने के लिए तैयार है, जिसके परिणामस्वरूप भविष्य में जनता के बाकी खोए हुए मोबाइल फोन बरामद होने की काफी उम्मीद है।

    जनता से अपील की गई कि यदि किसी व्यक्ति का मोबाइल फोन खो जाता है, तो वे तुरंत इस संबंध में अपनी शिकायत केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर पोर्टल पर ऑनलाइन या नजदीकी पुलिस सांझ केंद्र में दर्ज कराएं। बठिंडा पुलिस द्वारा जनता के खोए हुए मोबाइल फोन की बरामदगी को लेकर शुरू किया गया अभियान इसी तरह जारी रहेगा।