Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरफ्तारी वारंट के कारण पुलिस कांस्टेबल पर हमला, नकदी व चेन लूटी; 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

    बठिंडा में अदालत के वारंट तामील कराने गए कांस्टेबल पर हमला हुआ। पुलिस ने 11 लोगों पर मारपीट के मामले दर्ज किए हैं। कांस्टेबल रणदीप सिंह ने बताया कि गिरफ्तारी वारंट लेकर सतनाम सिंह के घर पहुंचने पर गुल्लू सिंह ने उससे मारपीट की। तलवंडी साबो में कुलविंदर सिंह से हथियारों से लैस युवकों ने नकदी और चेन लूटी।

    By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Mon, 25 Aug 2025 12:26 PM (IST)
    Hero Image
    पुलिस कांस्टेबल पर हमला, नकदी व चेन लूटी। सांकेतिक फोटो

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। अदालत द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट की तामील करवाएं गए पुलिस कांस्टेबल रणदीप सिंह पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। वहीं, पुलिस ने मारपीट के विभिन्न मामलों में 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

    थाना बालियांवाली पुलिस को दर्ज करवाएं बयानों में पुलिस कांस्टेबल रणदीप सिंह ने बताया कि न्यायिक मजिस्ट्रेट फूल रीना रानी की अदालत द्वारा गांव झंडूके के कुछ लोगों के खिलाफ एक मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए थे।

    जब वह गिरफ्तारी वारंट लेकर गांव झंडूके स्थित सतनाम सिंह के घर पहुंचा, तो सतनाम सिंह और गोरा सिंह घर पर मौजूद नहीं थे, बल्कि उसका पिता गुल्लू सिंह वहां मौजूद था। जब उसने गुल्लू सिंह को अदालत द्वारा जारी आदेशों के बारे में बताया, तो उक्त व्यक्ति उसपर भड़क गया और मारपीट करने लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसने बताया कि गुल्लू सिंह की चीख-पुकार सुनकर पप्पू सिंह भी मौके पर पहुंच गया। पीड़ित कांस्टेबल ने बताया कि दोनों ने उसपर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया और उसकी निजी कार में तोड़फोड़ की।

    पीड़ित ने बताया कि उसने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। थाना बालियांवाली पुलिस अफ़सर अर्जन सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर गुल्लू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पप्पू सिंह की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है।

    युवक पर हमला कर, नकदी व चांदी की चेन लूटी

    इसी तरह थाना तलवंडी साबो में दर्ज बयान में कुलविंदर सिंह निवासी गली नंबर 1 बठिंडा रोड तलवंडी साबो ने बताया कि 22 अगस्त की शाम को वह बैंक में पैसे जमा करवा रहा था कि अचानक हथियारों से लैस 5-6 युवकों ने उसपर हमला कर दिया।

    पीड़ित ने बताया कि आरोपित सिकंदर सिंह, हरदीप सिंह निवासी गांव बहमन कौर सिंह वाला, मनप्रीत सिंह निवासी बहमन जस्सा सिंह वाला, गुरप्रीत सिंह उर्फ कुल्ला, गोरा सिंह व सेती सिंह निवासी सिंगो ने अपने दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर उसे घायल कर दिया।

    पीड़ित ने बताया कि जब उसने जान बचाकर वहां से भागने की कोशिश की, तो आरोपितों ने उसके गले से चांदी की चेन व 10,500 रुपये लूट लिए। पीड़ित ने बताया कि किसी तरह वह आरोपितों से छूटकर खंडा चौक की तरफ भागा और घर गया।

    इसके बाद उसके बड़े भाई गुरमीत सिंह ने उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। तलवंडी साबो थाने की सब इंस्पेक्टर रमनदीप कौर ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।

    एक अन्य मामले में थाना दयालपुरा की पुलिस को दर्ज बयानों में जिला मुक्तसर के गांव मल्लन निवासी गगनदीप कुमार ने बताया कि वह गांव कोठे गुरु में कबूतर दौड़ देखने आया था।

    इस दौरान आरोपित बिल्ला, टिंका और एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके साथ मारपीट की, जिससे वह घायल हो गया। सहायक थानेदार दयालपुरा परमजीत सिंह ने बताया कि तीन लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।