Punjab News: बठिंडा पुलिस ने पजेरो गैंग का किया पर्दाफाश, लूट के कई मामले दर्ज
बठिंडा पुलिस ने पजेरो गाड़ी में सवार होकर लूटपाट करने वाले चार लुटेरों के खिलाफ तीन मामले दर्ज किए हैं। गिरोह का सरगना दिनेश कुमार अस्पताल में भर्ती है जबकि अन्य तीन साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।

जागरण संवाददाता ,बठिंडा। जिले के अलावा बरनाला एवं फरीदकोट एरिया में रात के समय पजेरो गाड़ी में सवार होकर लूट की वारदात करने वाले चार लुटेरों के खिलाफ बठिंडा पुलिस ने अलग-अलग थानों में लूटपाट के तीन मामले दर्ज किए है। पुलिस ने यह तीनों मामलों में लूट का शिकार हुए लोगों की शिकायत के आधार पर की है।
हालांकि, इस लूट का गिरोह का सरगना व पजेरो गाड़ी का मालिक दिनेश कुमार पुलिस की देखरेख में सिविल अस्पताल बठिंडा के हवालाती वार्ड में दाखिल है, जबकि उसके अन्य तीन साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। सूत्रों की माने तो पुलिस ने उक्त तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें सीआईए स्टाफ में रखकर पूछताछ की जा रही है, ताकि उनके द्वारा अब तक अंजाम दी गई लूट की सभी वारदातों का पता लगाकर उनका खुलासा किया सके।
उक्त तीनों आरोपितों की गिरफ्तारी होने की पुष्टि कोई भी अधिकारी नहीं कर रहा है, लेकिन माना जा रहा है कि पुलिस के उच्चाधिकारी एक या दो दिन में इस संबंध में प्रेसवार्ता कर पूरा खुलासा करेंगे। सूत्रों की मानने तो आरोपितों ने पुलिस पूछताछ में दो दर्जन से ज्यादा लूटपाट की वारदाताें को अंजाम देने की बात कबूल की है।
बता दें कि उक्त गिरोह में शामिल में से एक लुटेरे दिनेश कुमार को शुक्रवार व शनिवार की मध्यरात्रि संदिग्ध हालत में रिंग रोड पर गोली लग गई। जिसमें दिनेश कुमार घायल हो गया था। हालांकि गोली लगने के बाद उसके साथियों ने उसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया और उसे वहां पर छोड़कर फरार हो गए थे।
जिसके बाद जब पुलिस ने की जांच शुरू की, तो प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ कि आरोपित दिनेश अपने दोस्त कार्तिक सिंगला, मोहित कुमार, मानव के साथ मिलकर पजेरो पर सवार होकर लूट की वारदात को अंजाम देता था।
बताया जा रहा है कि बीती शुक्रवार व शनिवार की मध्यरात्रि को जब दिनेश अपने दोस्त कार्तिक सिंगला, मोहित और मानव के साथ पजेरो में सवार होकर किसी लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए रिंग रोड पर पहुंचे, तो वहां पर दिनेश को अचानक उसकी जांघ में गोली लग जाती है।
घटना के बाद आनन फानन में जब बाकी तीन युवक अपने घायल साथी को उपचार के लिए का प्रयास करते है, तो गाड़ी अन कंट्रोल जाने कारण वो डिवाइडर से टकरा गई और वह क्षतिग्रस्त हो गई।
पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि पजेरो सवार कुछ लोग पिछले समय से बठिंडा, बरनाला, फरीदकोट एरिया में लूट की वारदातें करते है। पुलिस ने जब पजेरो की फोटो को अन्य लूट की वारदात में आई पजेरो की फोटो के साथ मिलाया तो पूरा भेद खुल गया।
पुलिस जांच में पता चला कि उक्त पजेरो सवार चारों युवक मिलकर रात 11 बजे से रात के 3 बजे तक ही लूट की वारदात को अंजाम देते थे। उसके बाद वो अपने अपने घर चले जाते थे। लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए युवकों के पास तेजधार एवं असला होता था।
चारों युवक पजेरो पर सवार होकर रात के समय आने जाने वाले चालकों को ही ज्यादातर अपनी लूट की बनाते थे। थाना कैनाल पुलिस ने दिनेश से प्राथमिक पूछताछ की और उसके बाद बाकी तीन साथियों की तलाश शुरू कर दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।