Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bathinda News: लुटेरों के साथ मुठभेड़, पुलिस टीम पर फायरिंग; जवाबी कार्रवाई में दो गिरफ्तार

    बठिंडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने पुलिस पर फायरिंग की थी जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। पकड़े गए लुटेरों ने कई लूटपाट की वारदातों को कबूल किया है। पुलिस ने उन्हें अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया है ताकि और वारदातों का पता लगाया जा सके।

    By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Sun, 24 Aug 2025 02:25 PM (IST)
    Hero Image
    लुटेरों के साथ मुठभेड़, पुलिस टीम पर फायरिंग। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। शहर में लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले दो लुटेरों को बठिंडा पुलिस ने शनिवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित लुटेरों ने पुलिस ने फायरिंग की थी।

    जिसके बाद थाना कैनाल कालोनी पुलिस ने थाना कोतवाली के प्रभारी व इंस्पेक्टर परविंदर सिंह की शिकायत पर आरोपित लुटेरों पर पुलिस टीम पर हमला करने व असला एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि पकड़े गए लुटेरों ने आधा दर्जन से ज्यादा लूट व झपटमारी की वारदातें पुलिस पूछताछ में कबूल की है। वहीं पुलिस ने आरोपितों को अदालत में पेश कर उनका पुलिस रिमांड हासिल किया है, ताकि पता लगाया जा सके कि अब तक उन्हें कितनी वारदातों को अंजाम दिया है।

    थाना कैनाल कालोनी के इंचार्ज व एसआइ हरजीवन सिंह ने बताया कि थाना कोतवाली के इंचार्ज व इंस्पेक्टर परविंदर सिंह ने बयान देकर बताया कि बीती 23 अगस्त को वह पुलिस टीम के साथ बीती 20 अगस्त को विशाल नगर में दो महिलाओं से झपटमारी करने वाले दो अज्ञात लुटेरों की तलाश में स्थानी संतपुरा रोड पर गश्त कर रहे थे।

    इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात युवक पुलिस टीम को देखकर वहां से भागने लगे और अपना मोटरसाइकिल वापस मोड़ लिया। जिसके बाद पुलिस टीम ने उक्त दोनों युवकों पर शक होने पर उन्हें रुकने के लिए बोला, तो वह रुके नहीं और अपना मोटरसाइकिल तेज रफ्तार से भगाने लगे।

    जिसके बाद पुलिस टीम ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। पुलिस के अनुसार आरोपित मोटरसाइकिल से भागते हुए सरहिंद नगर जनता नगर की तरफ चले गए, जबकि पुलिस टीम ने उनका पीछा करने लगी।

    इस दौरान आरोपितों में से एक आरोपित अमनप्रीत सिंह ने अचानक पुलिस टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिसके बाद पलिस टीम ने जबावी फायरिंग की, जिसमें एक गोली लगने से आरोपित अमनप्रीत सिंह घायल हो गया और उनके मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ने से वह खेतों वाले कच्चे रास्ते में गिर गए।

    जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर उन्हें घेरकर आरोपित अमनदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया, जबकि आरोपित अमनप्रीत सिंह को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। एसआइ हरजीवन सिंह ने बताया कि दोनों आरोपितों के खिलाफ पुलिस टीम पर फायरिंग करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की पूछताछ की जा रही है, ताकि मामले में ओर खुलासे किए जा सके।