Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bathinda News: नशा तस्कर और पुलिस पर हमला करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, हेरोइन बरामद

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 02:45 PM (IST)

    बठिंडा पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है जिस पर पुलिस पर हमला करने डकैती और नशा तस्करी जैसे आरोप हैं। पुलिस ने उसके पास से 15 ग्राम हेरोइन भी बरामद की है। एसएसपी अमनीत कौंडल के अनुसार यह गिरफ्तारी नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। आरोपी हरविंदर सिंह उर्फ हैप्पी पर पहले भी कई थानों में 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

    Hero Image
    पुलिस पर हमला करने और नशा तस्करी करने वाले कुख्यात अपराधी

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। जिला पुलिस ने पुलिस पर हमला करने, डकैती व नशा तस्करी करने वाले एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से पुलिस ने मौके पर करीब 15 ग्राम हेरोइन भी बरामद की है।

    एसएसपी अमनीत कौंडल ने बताया कि एसपी जांच जसमीत सिंह साहीवाल के मार्गदर्शन में डीएसपी भुच्चो मनजीत सिंह और थाना नेहियांवाला थाना के मुख्य अधिकारी के मार्गदर्शन में पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी मुहिम के तहत बीती 21 अगस्त को पुलिस टीम गांव कोठे इंद्र सिंह से गांव महिमा सवाई की तरफ जा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब पुलिस टीम गांव महिमा सवाई के पुल पर पहुंची, तो पुल के दाईं ओर वाहन की रोशनी में एक युवक एक हल्के हरे रंग का पारदर्शी लिफाफा ले जाता हुआ दिखाई दिया। जो पुलिस वाहन से बचते हुए भागने की कोशिश करने लगा, जिसके बाद एएसआइ लखविंदर सिंह ने कर्मचारियों की मदद से उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया।

    पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम हरविंदर सिंह उर्फ हैप्पी निवासी गांव भलूर, थाना समालसर, जिला मोगा बताया। तलाशी के दौरान हरविंद्र सिंह से 15 ग्राम हेरोइन बरामद हुई, जिसके खिलाफ उक्त मामला दर्ज कर लिया गया। जांच के दौरान पूछताछ में यह भी पता चला कि आरोपित हरविंदर सिंह उर्फ हैप्पी ने समालसर थाने के मुख्य अधिकारी पर फायरिंग की थी और मौके पर ही फरार हो गया था, जिसमें उसकी गिरफ्तारी लंबित है।

    इस संभावित मामले के अलावा, पीएआईएस एप और रिकॉर्ड सत्यापन के अनुसार आरोपित के खिलाफ विभिन्न थानों में गंभीर अपराधों, पुलिस पार्टी पर हमला, डकैती, एनडीपीएस एक्ट और अन्य धाराओं के तहत पंजाब के विभिन्न थानों में कुल 13 मामले दर्ज हैं।

    जिसमें न्यायालय ने थाना समालसर, जिला मोगा में दर्ज मुकदमा नंबर 80 दिनांक 16 दिसंबर 2018 में धारा 452,326,323,324 में आरोपित को भगोड़ा घोषित किया हुआ है तथा इसके अतिरिक्त मुकदमा नंबर 07 दिनांक 14 जनवरी 2025 में धारा 109-132-221-191-190 बीएनएस थाना समालसर, जिला मोगा तथा मुकदमा नंबर 07 दिनांक 14-01-2025 धारा 109-132-221-191-190 बीएनएस 25 आर्म्स एक्ट थाना समालसर, जिला मोगा में आरोपित की गिरफ्तारी लंबित है। इस तरह से पंजाब के विभिन्न थानों में आरोपी पर 13 के करीब आपराधिक मामले दर्ज है।