Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bathinda News: सोशल मीडिया पर हथियारों का करते थे प्रदर्शन, पुलिस ने हथियारों के साथ किया गिरफ्तार

    बठिंडा पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस आईटी सेल सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो और वीडियो पोस्ट करने वालों की पहचान कर रही है। पिछले 15 दिनों में कई लोगों पर मामले दर्ज किए गए हैं।

    By Jagran News Edited By: Suprabha Saxena Updated: Fri, 22 Aug 2025 02:33 PM (IST)
    Hero Image
    पुलिस की गिरफ्त में आरोपी और उसके अवैध हथियार

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। जिला पुलिस ने इंटरनेट मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करने वाले लोगों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसमें बकायदा पुलिस आईटी सेल इंटरनेट मीडिया की ट्रैकिंग कर हथियार उठाकर फोटो व वीडियो बनाकर पोस्ट करने वालों की पहचान कर रहा है। वहीं पिछले 15 दिनों में कई लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी अमनीत कौंडल की अगुआई में शुक्रवार को प्रेसवार्ता करते हुए एसपी (इनवेस्टिगेशन) जसमीत सिंह साहीवाल व डीएसपी मनजीत सिंह और मुख्य अधिकारी पुलिस स्टेशन नेहियांवाला ने बताया कि पुलिस टीम लखविंदर सिंह की रहनुमाई में हाईटेक गोनियाना मंडी में चेकिंग के लिए मौजूद थे। तब विशेष मुखबिर लखविंदर सिंह ने सूचना दी कि आरोपित जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा निवासी गोनियाना खुर्द ने इंटरनेट मीडिया पर बंदूक से फायरिंग करने का एक वीडियो पोस्ट किया है, जो निर्दोष लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर रहा है।

    इसके बाद जांच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जांच के बाद आरोपित जसप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया गया था, जिसे अदालत में पेश कर 3 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि जिस हथियार से उसने फायर किया था वह लखबीर सिंह उर्फ लखीरो निवासी गांव कोठे नत्था सिंह वाला का है, जोकि 20 अगस्त 2025 को मामले में बतौर आरोपित नामजद किया गया है। जिसे भी थाना नोहियांवाला पुलिस ने गत दिवस गिरफ्तार कर लिया।

    आरोपित के पास से एक अवैध हथियार देसी 12 बोर बंदूक समेत 1 जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया है, जिसे अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। आरोपित के पास पहले भी विभिन्न थानों में आर्मस एक्ट के तहत केस दर्ज है।