'युद्ध नशे के विरुद्ध' के तहत बठिंडा के हॉटस्पॉट इलाकों में चलाया तलाशी अभियान, लोगों से पुलिस ने की खास अपील
बठिंडा में युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत डीआईजी हरजीत सिंह और एसएसपी अमनीत कौंडल के नेतृत्व में नशा विरोधी तलाशी अभियान चलाया गया। डीआईजी हरजीत सिंह ने कहा कि इसका उद्देश्य जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखना है और नशा तस्करों को पकड़ना है। एसएसपी अमनीत कौंडल ने नशा बेचने वालों की सूचना पुलिस के व्हाट्सएप चैटबॉट नंबर पर देने की अपील की।
जागरण संवाददाता, बठिंडा। राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए 'युद्ध नशे के विरुद्ध' अभियान के अंतर्गत बठिंडा रेंज के डीआईजी हरजीत सिंह और एसएसपी मैडम अमनीत कौंडल के नेतृत्व में सोमवार को जिले के हॉटस्पॉट इलाकों में नशे के विरुद्ध तलाशी अभियान चलाया गया।
डीआईजी हरजीत सिंह ने कहा कि इस तलाशी अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखना है, ताकि नशा तस्करों और शरारती तत्वों को पकड़ा जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि बठिंडा पुलिस सुरक्षा और नशा मुक्त समाज के लिए प्रतिबद्ध है।
एसएसपी अमनीत कौंडल ने कहा कि नशे पर अंकुश लगाने के लिए सिविल और पुलिस प्रशासन द्वारा बड़े पैमाने पर लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं।
उन्होंने आम जनता से अपील की कि अगर उनके आस-पास गांवों या शहरों में कोई भी तस्कर नशा बेच रहा है, तो वे पुलिस के एटी ड्रग व्हाट्सएप चैटबॉट नंबर 97791-00200 पर संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि नशा बेचने वाले का पता बताने वाले व्यक्ति की पहचान और नाम गोपनीय रखा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।