Bathinda news युवक की हत्या कर ट्यूबवेल की डिग्गी में छिपाया शव, कातिलों को ढूंढ रही पुलिस
बठिंडा के गांव बहमन दीवाना में एक 20 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई और शव को खेत में बने ट्यूबवेल की डिग्गी में छिपा दिया गया। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। युवक के शरीर और सिर पर तेजधार हथियारों से वार के निशान हैं। मृतक की पहचान गुरपाल सिंह के रूप में हुई है जो 23 अगस्त से लापता था।
जागरण संवाददाता, बठिंडा। गांव बहमन दीवाना में 20 वर्षीय युवक की हत्या कर शव को खेत में बने ट्यूबवेल की डिग्गी में छिपा दिया। पुलिस ने शनिवार शाम को शव बरामद किया। शरीर व सिर पर तेजधार हथियारों से वार करने के निशान हैं, जिससे यह प्रतीत होता है कि हत्या करने के बाद शव को डिग्गी में फेंका गया है। पुलिस ने अज्ञात लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया है।
थाना सदर बठिंडा पुलिस को शिकायत देकर गांव बल्लुआणा के रहने वाले सुरिंदर सिंह ने बताया कि 23 अगस्त की सुबह उसका 20 वर्षीय बेटा गुरपाल सिंह घर से किसी जरूरी काम के लिए बाहर गया था। शनिवार शाम करीब 4 बजे उन्हें फोन पर सूचना मिली कि उसके बेटे का शव गांव बहमन दीवाना निवासी किसान दर्शन सिंह के खेत में बने ट्यूबवेल की डिग्गी से बरामद हुआ।
उन्होंने घटनास्थल पर जाकर हचान की तो वह शव उसके बेटे गुरपाल सिंह का था। उसके शरीर व सिर पर स्पष्ट रूप से तेजधार हथियार के वार करने व चोटों के निशान थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि बेटे की हत्या की है। घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी देहाती हरजीत सिंह मान व थाना सदर बठिंडा के प्रभारी इंस्पेक्टर जगदीप सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया।
पुलिस ने अज्ञात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि युवक की किसी के साथ कोई लड़ाई झगडा या दुश्मनी थी। इस केस को सुलझाने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें अलग-अलग पहलू पर काम रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।