Bathinda News: चार एकड़ में बन रही अवैध कॉलोनी पर चला नगर निगम का बुलडोजर, दी सख्त चेतावनी
बठिंडा नगर निगम ने अवैध रिहायशी कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। बीबी वाला रोड पर एक अनाधिकृत कॉलोनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसके अतिरिक्त प्रताप नगर में लगभग चार एकड़ भूमि पर विकसित हो रही एक अवैध कॉलोनी को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया। निगम अधिकारियों ने बताया कि कॉलोनी बिना मंजूरी के बनाई जा रही थी।
जागरण संवाददाता, बठिंडा। नगर निगम बठिंडा ने शहर में अवैध तरीके से रिहायशी कालोनियां काटकर उसमें भोले भाले लोगों को अवैध तरीके से प्लांट बेचने वाले लोगों पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है।
इसके तहत दो दिन पहले नगर निगम ने बठिंडा के बीबी वाला रोड पर बिना किसी मंजूरी के कालोनी बनाकर उसमें प्लांट बेचने वाले एक कालोनाइजर पर एफआईआर दर्ज करवाई है।
वहीं मंगलवार को जोन नंबर छह के अधीन आते लाइनपार इलाके प्रताप नगर की गली नंबर 30/1 में अवैध तरीके से बनाई जा रही रिहायशी कालोनी पर कार्रवाई करते हुए जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया है।
बिल्डिंग इंस्पेक्टर अक्षय जिंदल ने बताया कि नगर निगम को शिकायत मिली थी कि प्रताप नगर की गली नंबर 30/1 में करीब चार एकड़ जमीन पर बिना किसी मंजूरी के रिहायशी कालोनी काटकर प्लाटिंग की जा रही है। उक्त कॉलोनाइजर की तरफ से प्लाटिंग की निशानदेही कर वहां पर चार दीवारी भी की जा रही है, जबकि उक्त कालोनी का ना तो सीएलयू पास हुआ है और नहीं उसका नक्शा पास हुआ।
सरकार से बिना मंजूरी व सरकारी फीस भरे ही अवैध तरीके से कॉलोनी बनाने का काम किया जा रहा है। शिकायत के आधार पर उक्त कालोनाइजर को नियम अनुसार नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने पास नक्शा व सीएलयू के अलावा लाइसेंस आदि पेश करने के आदेश दिए गए थे, लेकिन कालोनाइजर की तरफ से निगम के किसी भी नोटिस का कोई जबाव नहीं दिया गया।
इसके चलते निगम कमिश्नर से उक्त कालोनी पर कार्रवाई करने की मंजूरी लेते हुए मंगलवार को उसपर कार्रवाई की गई है। इस मौके पर उनके साथ बिल्डिंग इंस्पेक्टर प्रियंका, अनू बाला, अवतार सिंह आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।