Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बठिंडा: ट्रांसफॉर्मर बंद करने पर गांव वालों ने बाप-बेटे पर किया जानलेवा हमला, बुजुर्ग पिता ने तोड़ा दम

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 05:21 PM (IST)

    बठिंडा के कोठा गुरु गांव में बिजली ट्रांसफॉर्मर विवाद में कुछ लोगों ने बाप-बेटे पर हमला कर दिया। हमले में बुजुर्ग पिता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बेटा घायल हो गया। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है जिनकी तलाश जारी है। घायल बेटे कश्मीर सिंह ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर बंद करने पर आरोपियों ने उन पर हमला किया था।

    Hero Image
    बठिंडा के गांव में बिजली ट्रांसफॉर्मर विवाद में कुछ लोगों ने बाप-बेटे पर हमला कर दिया (प्रतीकात्मक फोटो)

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। जिले के गांव कोठा गुरु में बीती वीरवार देर रात्रि बिजली ट्रांसफॉर्मर बंद करने को लेकर हुए विवाद में गांव के कुछ लोगों ने मिलकर गांव में रहने वाले बाप-बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया।

    इस हमले में बुजुर्ग पिता के सिर में गहरी चोट लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार को थाना भगता भाईका पुलिस ने पीड़ित व घायल बेटे के बयानों पर गांव कोठा गुरु के रहने वाले बाप-बेटे समेत चार लोगों को नामजद कर उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल सभी आरोपित फरार है। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को बयान देकर गांव कोठा गुरु निवासी कश्मीर सिंह उर्फ जोशी ने बताया कि बीती 11 सितंबर की रात करीब पौने दस बजे उनके घर की बिजली सप्लाई स्पारकिंग कर रही थी। जिसके कारण उनके घर में बिजली सप्लाई पूरी नहीं आ रही थी और घर में पड़े इलेक्ट्रिकल सामान का नुकसान होने की आशंका थी।

    पीड़ित कश्मीर सिंह के अनुसार वह बिजली सप्लाई चेक करने के लिए अपने घर से बाहर आकर गली में लगे बिजली ट्रांसफॉर्मर के पास पहुंचा, तो वहां पर आरोपित बिट्टू सिंह निवासी गांव कोठा गुरु पहले से खड़ा हुआ था। उसने कोई जान-माली नुक्सान होने की आशंका के चलते ट्रांसफॉर्मर से बिजली की सप्लाई बंद कर दी।

    जिसके बाद आरोपित हरदीप सिंह उर्फ काका निवासी गांव कोठा गुरु आया और उसके साथ बहसबाजी करने लगा। इस दौरान आरोपित काका ने उसके साथ हाथापाई भी की, लेकिन आसपास के लोगों ने उनका बीच बचाव किया और दोनों अपने-अपने घर भेज दिया।

    वह अपने घर आ गया, जिसके कुछ समय बाद आरोपित बिट्टू सिंह, हरदीप सिंह उर्फ काका, जोगिंदर सिंह व बलदेव सिंह उर्फ बलदेवा सिंह गढ़ासे, हाकी, लाठियां लेकर उसके घर के बाहर आए और जोर-जोर से गाली गलौच करने लगे, जब वह अपने घर के बाहर आकर उनका विरोध करने लगा, तो उक्त चारों आरोपितों ने उसपर गढ़ासा, लाठियां व हाकी से हमला करना शुरू कर दिया।

    इस दौरान आरोपितों ने उसपर कई वार कर घायल कर दिया। पीड़ित ने बताया कि उसके चिखने-चिल्लने की आवाज सुनकर घर के अंदर से उसके पिता चमकौर सिंह उर्फ काैरा, उसकी मां कर्मजीत काैर व पत्नी हरप्रीत कौर भागकर घर के बाहर आए और उसका बीच बचाव करने लगे। इस दौरान आरोपितों ने उसके बुजुर्ग पिता चमकौर सिंह उर्फ काैरा पर भी गड़ासे, लाठियां व हाकी से हमला कर दिया।

    उसके पिता के सिर पर गहरी चोट लगने के कारण वह नीचे गिर गए और बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्होंने शोर मचाकर आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाया, तो उक्त सभी आरोपित मौके से हथियार लेकर फरारा हो गए, जबकि उसके पिता चमकौर सिंह उर्फ काैरा व उसे गंभीर हालत में भगता भाईका के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डाक्टरों ने उसके पिता को मृतक घोषित कर दिया, जबकि उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल बठिंडा में रेफर कर दिया।

    थाना भगता भाईका के प्रभारी व इंस्पेक्टर दलजीत सिंह ने बताया कि घायल कश्मीर सिंह के बयानों पर आराेपित जोगिंदर सिंह, उसके बेटे हरदीप सिंह उर्फ काला, बिट्टू सिंह व अन्य बलदेव सिंह उर्फ बलदेवा सिंह सभी निवासी गांव कोठा गुरु के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल सभी आरोपित फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें छापेमारी कर रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।