Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरप्रीत को बम बनाना किसने सिखाया, किस संगठन से जुड़े हैं तार? बठिंडा विस्फोट मामले में हर पहलू की जांच करेगी सेना

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 08:51 PM (IST)

    बठिंडा के गांव जीदा में बम विस्फोटों की जांच के लिए सेना की टीम गुरप्रीत सिंह के घर पहुंची। पंजाब पुलिस द्वारा ऑनलाइन मंगवाए केमिकल को नष्ट करने के प्रयास के बाद सेना ने यह काम संभाला। एसएसपी अमनीत कौंडल के अनुरोध पर सेना की टीम जांच कर रही है। गुरप्रीत को अदालत ने सात दिन के रिमांड पर भेजा है।

    Hero Image
    भारतीय सेना की टीम पहुंची गुरप्रीत के घर, जांच शुरू

    गुरप्रेम लहरी, बठिंडा। गांव जीदा में हुए बम विस्फोटों की जांच के लिए भारतीय सेना की टीम वीरवार को आरोपित गुरप्रीत सिंह के घर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। करीब एक सप्ताह से पंजाब पुलिस ऑनलाइन मंगवाए केमिकल को नष्ट करने का प्रयास कर रही थी और छोटे-छोटे विस्फोट हो रहे थे, लेकिन अब यह काम भारतीय सेना ने अपने हाथ में ले लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बठिंडा की एसएसपी अमनीत कौंडल ने भारतीय सेना को पत्र लिखकर मामले में मदद मांगी थी जिसके बाद सेना की टीम जांच के लिए पहुंची। वहीं आरोपित गुरप्रीत सिंह को वीरवार को अदालत में पेश किया, जहां से उसे सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

    पुलिस पता लगा रही है कि गुरप्रीत की साजिश के पीछे कौन-कौन जुड़े हुए हैं और उसने यह खतरनाक कदम क्यों उठाया। पुलिस ने पहले आरोपित को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अदालत में पेश करने की अपील की लेकिन अदालत ने मना कर दिया। बाद में ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने आरोपित को पेश किया गया और उसे सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

    गुरप्रीत की साजिश के पीछे कौन?

    पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रिमांड के दौरान आरोपित गुरप्रीत से यह जानकारी हासिल करने की कोशिश की जाएगी कि उसने बम बनाने के लिए किन-किन साधनों का इस्तेमाल किया। वह सेना पर हमला करने की सोच तक कैसे पहुंचा।

    क्या वह किसी संगठन से प्रभावित था या फिर सनकी है। पंजाब पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों को भी इसमें शामिल किया है। खुफिया विभाग की मदद से आरोपित के मोबाइल फोन की जांच की जा रही है।

    ये भी पढ़ें- आर्मी पर आत्मघाती हमले का था प्लान, बम बनाते समय खुद ही गंवा बैठा हाथ; जैश से निकला गुरप्रीत का कनेक्शन

    गांव जीदा और आसपास के गांवों के लोगों में घटना के बाद से दहशत का माहौल है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में पूछताछ के आधार पर कई बड़े राजफाश हो सकते हैं। इस पूरे घटनाक्रम ने पंजाब में सुरक्षा एजेंसियों को और सतर्क कर दिया है।