Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बठिंडा बम धमाका मामला: बम डिस्पोजल स्क्वॉड की गहन जांच, घर को पूरी तरह बताया सुरक्षित; दहशत के बाद अब राहत

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 11:18 PM (IST)

    बठिंडा जिले के जीदा गांव में बम बनाने के आरोपी गुरप्रीत के घर को सेना ने पूरी तरह से सैनिटाइज कर दिया है। सेना की बम निरोधक टीम ने घर को सुरक्षित घोषित किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि उसने विस्फोटक सामग्री कहां से हासिल की। गांववालों ने राहत की सांस ली है और प्रशासन ने लोगों से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की है।

    Hero Image
    बम डिस्पोज़ल स्क्वॉड की गहन जांच पूरी। फोटो जागऱण

    गुरप्रेम लहरी, बठिंडा। बठिंडा जिले के जीदा गांव में जिस घर में आरोपित गुरप्रीत द्वारा बम बनाना शुरु किया था। उसको अब पूरी तरह से साफ कर दिया गया है। इसमें पुलिस को आठ दिन और भारतीय सेना को दो दिन का समय लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेना द्वारा अब घर की जांच मुकम्मल कर दी है और घर में पड़े केमिकल्स को नष्ट कर दिया है और इसको अब सेनिटाइज्ड करार दिया है। सेना की बम स्क्वाड टीम ने आरोपित के घर की जांच कर उसे पूरी तरह सैनिटाइज्ड और सुरक्षित घोषित कर दिया है।

    बठिंडा ज़िले के चर्चित जीदा बम मामले में पुलिस के बाद अब भारतीय सेना ने भी अपनी भूमिका निभाई है। सेना की बम डिस्पोज़ल और तकनीकी टीम वीरवार को आरोपित गुरप्रीत के घर पहुंची और वहां की हर जगह की बारीकी से जांच की।

    टीम ने आधुनिक उपकरणों की मदद से घर के सभी हिस्सों - कमरों, छत और आसपास के क्षेत्र की तलाशी ली। तलाशी के दौरान घर से मिले केमिकल्स को सेना द्वारा नष्ट कर दिया गया। जांच पूरी करने के बाद सेना ने घर को पूरी तरह सुरक्षित और सैनिटाइज्ड घोषित कर दिया। पुलिस व सेना की टीम ने जांच के दौरान घर के आसपास के क्षेत्र को दस दिनों से सील कर दिया था ताकि किसी भी प्रकार का खतरा न रहे।

    गांववासियों का कहना है कि इस घटना ने पूरे गांव में खौफ पैदा कर दिया था। लोग बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर खासे चिंतित थे। लेकिन सेना की गहन जांच और क्लीन चिट मिलने के बाद अब सभी ने राहत की सांस ली है। इसके साथ ही आस-पड़ोस के खाली कराए गए घरों के मालिकों को भी घरों में आने की आज्ञा दे दी जाएी।

    पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी गुरप्रीत से पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उसने विस्फोटक सामग्री कहां से हासिल की और उसका असली मकसद क्या था। साथ ही, यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं उसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो सक्रिय नहीं है।

    पुलिस और सेना की संयुक्त कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को गंभीरता से देख रही हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। सेना की जांच के बाद अब जीदा गांव के लोग निश्चिंत हो गए हैं। हालांकि, पुलिस की पूछताछ और आगामी जांच से ही इस मामले की असलियत सामने आएगी।