Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बठिंडा: पोटाश ब्लास्ट में बाप-बेटे घायल, गांव के युवक के फोन में सेव आतंकी मसूद अजहर का नंबर; अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 04:14 PM (IST)

    बठिंडा के गांव जीदा में हुए ब्लास्ट मामले में गुरप्रीत सिंह नामक युवक के फोन से पाकिस्तानी आतंकियों के नंबर मिले हैं जिससे सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। उसके फोन में मसूद अजहर का नंबर भी मिला है। गुरप्रीत जम्मू-कश्मीर जाने की तैयारी में था और उसने टिकट भी बुक कराई थी।

    Hero Image
    जिला बठिंडा के गांव जीदा में हुए ब्लास्ट मामले की जांच करती पुलिस (फोटो: जागरण)

    नितिन सिंगला,बठिंडा। जिला बठिंडा के गांव जीदा में हुए ब्लास्ट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जांच के दौरान गिरफ्तार आरोपित गुरप्रीत सिंह के मोबाइल फोन से पाकिस्तान के बड़े आतंकियों के नंबर मिलने से सुरक्षा एजेंसियों में सतर्कता बढ़ गई है। यहां तक कि उसके मोबाइल से जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर अहमद का संपर्क नंबर भी मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वजह से गुरप्रीत के आईएसआई से सीधे तौर पर संबंध होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के अनुसार, गुरप्रीत सिंह जम्मू-कश्मीर जाने की तैयारी में था। उसने रेल यात्रा के लिए टिकट भी बुक करवा रखी थी, लेकिन उससे पहले ही गांव में धमाका हो गया। फिलहाल, धमाके में इस्तेमाल किए गए पदार्थ के बारे में पुलिस ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

    जांच अधिकारियों का कहना है कि यह आरडीएक्स था या कोई और विस्फोटक पदार्थ, इसकी जानकारी लैब रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ सकेगी। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन मामले को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है। खुफिया एजेंसियां लगातार आरोपी से पूछताछ कर रही हैं, ताकि उसके पाकिस्तानी आतंकी नेटवर्क से संबंधों की गहराई से जांच की जा सके।

    गांववासियों के अनुसार गुरप्रीत सिंह स्वभाव से बहुत ही चुपचाप रहने वाला था। वह न तो गली-मोहल्ले के लोगों से ज्यादा मेल-जोल रखता था और न ही कॉलेज या पड़ोस में उसके करीबी दोस्त थे। वह ज्यादातर घर पर ही रहता और अतिरिक्त बातचीत से बचता था।

    बेशक इन धमाकों में घायल पिता-पुत्र अभी भी इलाज करवा रहे हैं और पुलिस ने अभी उनसे पूछताछ नहीं की है, लेकिन घायल 19 वर्षीय युवक गुरप्रीत सिंह के मोबाइल फोन की शुरुआती जांच में पता चला है कि वह पाकिस्तान से जुड़े नामी आतंकवादियों का बड़ा प्रशंसक था। वह दुनिया के मोस्ट वांटेड आतंकवादी मौलाना मसूद अजहर व अन्य के वीडियो देखता था और उसकी सोच उनसे प्रभावित थी।

    युवक के सोशल मीडिया पर ये बातें सामने आने के बाद पंजाब पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय एजेंसियों के भी कान खड़े हो गए हैं। जिसके बाद भारतीय सेना की खुफिया एजेंसी, क्षेत्रीय केंद्रीय एजेंसियां ​​आईबी और एनआईए भी जल्द ही इस मामले की जांच में शामिल हो सकती हैं। अब तक की जांच में पता चला है कि उक्त युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर विस्फोटक सामग्री आनलाइन ऑर्डर की थी।

    जिसके बाद अब वह बुधवार को घर बैठे ही उसे असेंबल कर रहा था, लेकिन इसी दौरान एक विस्फोट हो गया, जिससे उसके हाथ, चेहरा और शरीर के कुछ अन्य हिस्से भी झुलस गए। इसके बाद उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया।

    इसी बीच, दोपहर में जब उसके पिता जगतार सिंह अपने बेटे को अस्पताल छोड़ने के बाद घर पर विस्फोटक सामग्री इकट्ठा कर रहे थे, तो पहले से भी बड़ा विस्फोट हुआ। जिसमें वह भी बुरी तरह झुलस गए। उनका भी इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार अब दोनों को एम्स बठिंडा रेफर कर दिया गया है, जहां दो-तीन दिन तक उनसे पूछताछ की संभावना कम है।

    युवक गुरप्रीत ने जम्मू जाने के लिए ट्रेन का टिकट बुक किया था। जिससे पुलिस के लिए भी यह रहस्य बन गया है कि वह जम्मू के कठुआ में क्या लेने जा रहा था। यह भी आशंका जताई जा रही है कि उक्त युवक किसी देश विरोधी एजेंसी या संगठन के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संपर्क में आया था और संभवतः किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए उसने यह सामग्री मंगवाई थी। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।

    घायल युवक को जानने वालों और पुलिस जांच के अनुसार, गुरप्रीत घर, गांव और यहां तक ​​कि कालेज में भी किसी से ज्यादा बात नहीं करता था। फिलहाल, वह कानून की पढ़ाई कर रहा था। वह ज्यादातर चुप रहता था और अपना समय सोशल मीडिया पर बिताता था। ग्रामीणों ने दबी जुबान में बताया कि उक्त युवक पिछले कई सालों से चुप रहता था और बहुत कम ही किसी को फोन करता था।

    एसएसपी अमनीत कौंडल ने बताया कि पुलिस मामले की उच्चस्तरीय जांच कर रही है और इस संबंध में नहियावाला थाने में आरोपित गुरप्रीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने यह भी माना कि शुरुआती जांच के अनुसार, इस युवक को कुछ ऑनलाइन सामग्री मंगवाकर बरगलाया जा रहा था।