Bathinda News: साइड देने को लेकर हुआ झगड़ा, बाइक सवारों ने सेना के जवानों को पीटा; कार भी तोड़ी
बठिंडा के गांव बुर्ज महिमा में मोटरसाइकिल सवारों ने एयरफोर्स सिपाही से साइड देने को लेकर झगड़ा किया और उसकी कार तोड़ दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो फरार हैं। वहीं एक अन्य घटना में थाना रामा में तीन नकाबपोशों ने एक व्यक्ति से मारपीट कर उसका मोबाइल फोन और नकदी छीन ली।
जागरण संवाददाता, बठिंडा। जिले के गांव बुर्ज महिमा में एक मामला सामने आया है, जहां मोटरसाइकिल सवार चार लोगों ने साइड देने को लेकर हुए झगड़े में एक एयरफोर्स के सिपाही के साथ मारपीट की और उसकी कार में तोड़फोड़ की।
मामले में थाना नेहियांवाला पुलिस ने पीड़ित सिपाही की शिकायत पर हमला करने वाले लोगों पर मामला दर्ज कर दो मोटरसाइकिल सवार आरोपितों को को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अभी भी फरार हैं।
थाना नेहियांवाला के सहायक थानेदार व जांच अधिकारी जसविंदर सिंह ने बताया कि एयरफोर्स स्टेशन भिसियाना बठिंडा में यूनिट 34 विंग में तैनात सिपाही पंकज मिश्रा ने बताया कि बीती रविवार को वह किसी को लेने के लिए लिंक रोड से गांव बुर्ज महिमा जा रहा था। उनके पीछे दो मोटरसाइकिलों पर चार लोग आ रहे थे। उक्त लोगों का सिपाही से रास्ता देने को लेकर विवाद हो गया।
मामला इतना बढ़ गया कि उक्त मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने सिपाही पंकज मिश्रा की कार के आगे मोटरसाइकिल लगा लिया और कार को घेर लिया। उक्त मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने न केवल सिपाही की कार को कुल्हाड़ी से तोड़ दिया, बल्कि उसके साथ मारपीट भी की। घटना को अंजाम देने के बाद मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति मौके से फरार हो गए।
सिपाही पंकज मिश्रा के बयानों पर पुलिस ने आरोपित तलविंदर सिंह निवासी गांव बुर्ज महिमा, अर्शदीप सिंह, काका सिंह निवासी गांव दियोण और रवि निवासी गांव बुर्ज महिमा के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपित तलविंदर सिंह और अर्शदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया, जबकि काका सिंह और रवि सिंह अभी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए तलाश की जा रही है।
इसी तरह एक अन्य मामले में थाना रामा में तीन नकाबपोश व्यक्तियों ने गांव मलकाना में एक व्यक्ति के साथ मारपीट की और उसका मोबाइल फोन और 3800 रुपये की नकदी छीनकर फरार हो गए। पुलिस को दर्ज बयानों में गांव मलकाना निवासी बलबीर सिंह ने बताया कि वह एक ईंट भट्ठे पर काम करता है।
बीती 22 अगस्त को वह अपने गांव मलकाना आ रहा था, जब वह गांव से थोड़ी दूर था, तो रामां निवासी आरोपित जंगू सिंह ने अपने दो अज्ञात साथियों के साथ उसे घेर लिया। इसके बाद उन्होंने उसके साथ मारपीट की और उसका मोबाइल फोन व 3800 रुपये की नकदी छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने रामां निवासी जंगू सिंह व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।