Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bathinda: पौने दो करोड़ के सोने की लूट में आया नया मोड़, लुटेरों में फाजिल्का के दो पुलिसकर्मी भी शामिल, एक गिरफ्तार

    By Nitin SinglaEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Tue, 05 Dec 2023 05:04 PM (IST)

    रविवार रात्रि संगरूर रेलवे स्टेशन से पौने दो करोड़ रुपये का सोना लूटने के मामले में नया मोड़ आ गया है। सूरत से जुड़ी मिस्टर बाइट मैजिस्टक कंपनी के कर्मचारी राजू से साढ़े तीन किलो सोना लूटने के मामले में दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। बठिंडा पुलिस ने रविवार को बठिंडा में लुटेरों को घेर लिया उनके पास से सोना बरामद कर लिया जबकि कथित लुटेरे भागने में सफल रहे।

    Hero Image
    पौने दो करोड़ के सोने की लूट में आया नया मोड़, Photo Jagran

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। बीती रविवार रात्रि संगरूर रेलवे स्टेशन से पौने दो करोड़ रुपये का सोना लूटने के मामले में नया मोड़ आ गया है। सूरत से जुड़ी मिस्टर बाइट मैजिस्टक कंपनी के कर्मचारी राजू से तीन किलो 765 ग्राम सोना लूटने के मामले में दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। बठिंडा पुलिस ने रविवार को बठिंडा में लुटेरों को घेर लिया और उनके पास से सोना बरामद कर लिया, जबकि कथित लुटेरे भागने में सफल रहे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये लोग हैं शामिल

    अब बठिंडा पुलिस ने इस सोना लूट कांड में शामिल एक पुलिसकर्मी असीम कुमार निवासी गांव रामसरा जिला फाजिल्का को गिरफ्तार कर लिया है। संगरूर में हुई इस लूट की वारदात में असीम कुमार के अलावा जय राम निवासी रायपुर जिला फाजिल्का, विनोद कुमार निवासी सीथों गुन्नो जिला फाजिल्का, निशान सिंह निवासी गांव सरावां बोदला श्री मुक्तसर साहिब और एक अज्ञात व्यक्ति भी शामिल है। 

    फाजिल्का के दो पुलिसकर्मी भी शामिल

    बठिंडा पुलिस ने शिकायतकर्ता साहिल खिपल निवासी विशाल नगर बठिंडा के बयानों पर सभी कथित आरोपितों के खिलाफ थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि इस लूट की वारदात में फाजिल्का जिले में तैनात दो पुलिसकर्मी शामिल हैं।

    कई थ्योरी पर काम कर रही पुलिस 

    उधर, संगरूर रेलवे स्टेशन से हुई इस लूट के मामले में पुलिस कई थ्योरी पर काम कर रही है। सोना लाने वाले कंपनी के कर्मचारी पर भी शक की सुई घूम रही है। आखिर पौने दो करोड़ रुपये का सोना लेकर आ रहे कर्मचारी की जानकारी लुटेरों को कैसे मिली। थाना सिविल लाइन के एसएचओ यादविंदर सिंह ने बताया कि संगरूर में सोना लूटते समय गिरफ्तार किए गए असीम कुमार ने वर्दी पहन रखी थी। उन्होंने बताया कि असीम कुमार के पास से सोने के अलावा घटना में इस्तेमाल की गई कार और पुलिस की वर्दी भी बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि असीम कुमार से आगे की पूछताछ की जा रही है, जिसका खुलासा बाद में किया जाएगा

    कंपनी सुनारों को ऑर्डर पर सोना सप्लाई करती है

    गौरतलब है कि सूरत स्थित श्री ब्राइट मैजेस्टिक कंपनी सुनारों को ऑर्डर पर सोना सप्लाई करती है। इस कंपनी का कर्मचारी राजस्थान के बीकानेर निवासी राजू राम रविवार को ट्रेन से एक बैग में 3 किलो 765 ग्राम सोना दिल्ली से बठिंडा ला रहा था। इसी बीच राजू संगरूर रेलवे स्टेशन पर उतर कर कुछ दूर चला गया, जहां पुलिस की वर्दी में करीब चार से पांच लुटेरों ने उससे सोने से भरा बैग छीन लिया. सोने से भरा बैग छीनने के बाद लुटेरे कार नंबर पीबी 15 एक्स 2747 में बठिंडा की ओर आ रहे हैं। 

    शहर के अंदर नाकाबंदी

    बठिंडा पुलिस ने अलर्ट होकर शहर के अंदर नाकाबंदी कर दी और एक पुलिस पार्टी बीबी वाला चौक पर पहुंची। उन्होंने बताया कि इसी दौरान उक्त कार संगरूर की ओर आती दिखाई दी तो पुलिस पार्टी ने कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन लुटेरे कार को भगा ले गए। उन्होंने बताया कि इसी बीच पुलिस पार्टी ने पीछा कर लुटेरों को गगन गैस्ट्रो हॉस्पिटल के पास घेर लिया। 

    एसएसपी ने बताया कि यहां पुलिस कर्मियों ने लुटेरों को काबू करने की कोशिश की, इस दौरान उनकी लुटेरों से हाथापाई भी हुई. उन्होंने बताया कि खुद को बुरी तरह घिरता देख लुटेरों ने सोने से भरा बैग फेंक दिया और भाग निकले।