शहीद भगत सिंह पार्क को बनाया जाएगा सुंदर: बलकार सिद्धू
रामपुरा फूल के मुख्य चौक स्थित शहीद भगत सिंह पार्क को दोबारा सुंदर बनाया जाएगा।

संवाद सहयोगी, रामपुरा फूल: रामपुरा फूल के मुख्य चौक स्थित शहीद भगत सिंह पार्क को दोबारा सुंदर बनाया जाएगा। यह बात विधानसभा हलका रामपुरा फूल के विधायक बलकार सिंह सिद्धू ने बुधवार दोपहर स्थानीय शहीद भगत सिंह पार्क में पत्रकारों से बातचीत में कही।
सिद्धू ने कहा कि बलिदानी भगत सिंह जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी के चलते आज हम सब देशवासी आजादी का आनंद ले रहे हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिल में देश के लिए कुर्बानी करने वाले योद्धाओं के लिए अथाह प्यार है। सभी यादगारों को सुंदर बनाकर देश भक्तों को सच्ची श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस मौके सीनियर आप नेता आरएस जेठी, राजू जेठी, नरेश बिट्टू, लेखराज, लक्की बाहिया, अमरनाथ बांसल, गोल्डी वर्मा मौजूद थे।
उधर, राज्य सरकार द्वारा आम लोगों के लिए चलाई जा रही लोक भलाई योजनाओं को पारदर्शी तरीके व समय रहते उपलब्ध करवाना हर अधिकारी व कर्मचारी की ड्यूटी है। सरकारी दफ्तरों में आने वाले लोगों की समस्याएं ईमानदारी से हल करना यकीनी बनाएं। इस बात का प्रगटावा सेहत व परिवार भलाई मंत्री पंजाब डा. विजय सिगला ने बचत भवन में जिले के विभिन्न अधिकारियों से पहली बैठक में किया। उन्होंने सरकार की लोक भलाई योजनाओं को जमीनी स्तर पर व योग लाभपात्रियों तक पहुंचने के आदेश जारी किए।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का मुख्य उद्देश्य लोगों को बढि़या व भ्रष्टाचार मुक्त माहौल प्रदान करना है, जिसके लिए सरकार द्वारा पहले दिन से ही काम शुरू कर दिया गया है। सरकार प्रदेश के नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेगी और आधुनिक सुविधाओं से लैस स्कूल व अस्पताल स्थापित करेगी ताकि प्रदेश वासियों को बढि़या शिक्षा व सेहत सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। प्रदेश वासियों द्वारा दिए गए फतवे का सम्मान करते हुए आम आदमी पार्टी अपने हर वायदे को पूरा करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने प्रदेश वासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि प्रदेश वासी प्रदेश में विकास, उन्नित में सरकार का सहयोग करें।
इस अवसर पर उन्होंने कुछ विभागों के अधिकारियों को हिदायत करते हुए कहा कि जिनके खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही है वे अपना काम दरुस्त करें ताकि भविष्य में किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर बुढलाडा से विधायक प्रिसिपल बुध राम, सरदूलगढ़ से विधायक गुरप्रीत सिंह बणांवाली, डीसी महिदरपाल, एसएसपी दीपक पारीक, एडीसी अमरप्रीत कौर संधू, एसडीएम मानसा हरजिदर सिंह जस्सल, एसडीएम बुढलाडा काला राम कांसल आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।