Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बठिंडा से फोन पर आर्मी की मूवमेंट पूछने की ऑडियो वायरल, पाकिस्तानी भाषा बोल रहा था कॉलर; पुलिस ने शुरू की जांच

    Updated: Tue, 29 Apr 2025 05:17 PM (IST)

    बठिंडा में एक मोची को सैन्य छावनी की जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसके बाद सोशल मीडिया पर एक कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है। वह पाकिस्तानी भाषा का इस्तेमाल कर रहा था और बठिंडा कैंट से आर्मी की मूवमेंट की जानकारी लेने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    युवक को कॉल कर बठिंडा से आर्मी की मूवमेंट पूछने की ऑडियो वायरल (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। सैन्य छावनी बठिंडा की जासूसी करने के आरोप में बठिंडा पुलिस ने एक मोची को गिरफ्तार किया हैं। वहीं मंगलवार को इंटरनेट मीडिया पर एक कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है। जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति बठिंडा के युवक को कॉल कर बठिंडा कैंट से आर्मी की मूवमेंट की जानकारी लेने की कोशिश कर रहा है। कालर ने जिस युवक को फोन किया उसके पिता सैनिक छावनी में कार्यरत है व बातचीत में खुलासा हो रहा है कि उसके पिता कुछ समय बाद रिटायर्ड होने वाले हैं व अब व प्राइवेट कालोनी में रह रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी भाषा का इस्तेमाल कर रहा था कॉलर

    हालांकि कॉल करने वाला उक्त संदिग्ध व्यक्ति पहले सिक्योरिटी फीस को लेकर बात कर रहा है, तो बीच में बातों में उलझाकर नौजवान से सेना की मूवमेंट को लेकर जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहा है। युवक से बात करने वाला व्यक्ति पाकिस्तानी भाषा का इस्तेमाल कर रहा है जिसके चलते भारतीय युवक को उस पर शक हुआ व मामले को सार्वजनिक कर दिया।

    साइबर सेल ने शुरू की जांच

    बातचीत में कॉलर युवक का नाम शुभम बताया जा रहा है और कॉल करने वाला खुद को अकाउंटेंट विनय गुप्ता बता रहा है। पहले कालर ने युवक को वाट्सएप कॉल कर इंस्टीट्यूट की सिक्योरिटी फीस भेजने की बात कही। इसके बाद बातों-बातों में वह बठिंडा कैंट में रहने वाले फौजियों के बारे में पूछताछ करने लगा।

    कॉलर ने शुभम से पूछा कि कैंट में रहने वाले लोग बॉर्डर की तरफ चले गए हैं क्या?। शुभम ने कॉलर से कहा कि अब कैंट में नहीं रहता। उसके पिता आर्मी से रिटायर होने वाले हैं, इसलिए हम बाहर रहने लगे हैं। मैं वहां के बारे में कुछ नहीं जानता। एसपी (सिटी) नरिंदर सिंह ने काल रिकॉर्डिंग को लेकर कहा कि साइबर सेल से इसकी जांच करवाई जा रही है।

    ये भी पढ़ें- पाकिस्तान को सेना की गुप्त जानकारी भेजने का आरोप, बठिंडा छावनी से मोची गिरफ्तार; वॉट्सऐप चैट से हुआ बड़ा खुलासा

    comedy show banner
    comedy show banner