शादी में हुई मुलाकात, 2 साल तक बनाता रहा संबंध; सरकारी टीचर बनते ही गर्लफ्रेंड को दिया धोखा
पंजाब के मनसा जिले के भीखी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक युवक पर आरोप है कि उसने शादी का झांसा देकर अपनी प्रेमिका के साथ 2 साल तक संबंध बनाए और सरकारी नौकरी लगते ही उससे शादी करने से इनकार कर दिया। पुलिस ने युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, भीखी। पंजाब के मनसा जिले के भीखी से दुष्कर्म का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।
यहां एक युवक पर आरोप है कि उसने शादी का झांसा देकर अपनी प्रेमिका के साथ काफी लंबे समय तक संबंध बनाते रहा और सरकारी नौकरी लगते ही आरोपित अपनी प्रेमिका के साथ शादी करने से मुकर गया है। पुलिस ने युवती के शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, थाना भीखी की पुलिस ने क्षेत्र की एक युवती की शिकायत पर जिला संगरूर के गांव सफीपुर निवासी रणबीर सिंह के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। आरोपित रणबीर सिंह किसी सरकारी स्कूल में शिक्षक बताया जा रहा है। भीखी पुलिस की ओर से उसकी तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें- हरिद्वार में नाबालिग हॉकी खिलाड़ी से दुष्कर्म करने वाला कोच गिरफ्तार, एक ने लूटी अस्मत, दूसरे ने दिया लड़ने का हौसला
शादी समारोह में हुई थी दोनों की मुलाकात
पीड़ित युवती के अनुसार करीब दो साल पहले गांव हीरों कलां में एक शादी समारोह के दौरान उसकी रणबीर सिंह के साथ मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात के बाद उनमें दोस्ती हो गई। जिसके बाद रणबीर सिंह उससे शादी करने की बात कहकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा।
सरकारी नौकरी लगते ही शादी से किया इनकार
इस दौरान आरोपित रणबीर की सरकारी शिक्षक के तौर पर नौकरी लग गई। सरकारी नौकरी मिलने के उपरांत रणबीर ने पीड़िता के साथ शादी करने से इनकार कर दिया।
पुलिस ने पीड़ित युवती की मेडिकल जांच के बाद रणबीर सिंह के खिलाफ दुष्कर्म की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया। थाना भीखी के प्रभारी जसप्रीत सिंह ने कहा कि आरोपित अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। वह किस सरकारी स्कूल में नौकरी लगा हुआ है, इसकी भी पड़ताल की जा रही है। आरोपित को जल्दी ही काबू कर लिया जाएगा।
महिला ने मकान मालिक पर लगाए दुष्कर्म के आरोप
वहीं, एक दूसरे खबर की बात करें तो फाजिल्का में थाना सिटी पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर दुष्कर्म मामले संबंधी एक व्यक्ति पर पर्चा दर्ज किया है। जांच अधिकारी इंस्पेक्टर शिमला रानी ने बताया कि उनको पीड़िता ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसका अपनी सास के साथ झगड़ा रहने के कारण उसने शहर के एक मोहल्ले में एक घर के ऊपर बने चौबारे को किराए पर लेने के लिए सोचा।
कमरा देखने के बाद 29 दिसंबर को शाम करीब पांच बजे वह कमरे की सफाई कर रही थी, तभी मकान मालिक आया और अंदर से कुंडी बंद कर दी और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसने अपने पति को सारी बात बताई।
उसके पति ने उसे सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। थाना सिटी प्रभारी लेखराज ने बताया कि महिला की शिकायत पर कार्रवाई की गई है, जबकि अब मामले की जांच की जाएगी। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके तहत कार्रवाई होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।