MLA Amit Rattan Case: भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार विधायक अमित रतन कोटफत्ता की 2 मार्च तक के लिए बढ़ी रिमांड
MLA Amit Rattan Case आम आदमी पार्टी के विधायक अमित रतन कोटफत्ता का सोमवार को पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद दोबारा अदालत में पेश किया गया। एक बार फिर स ...और पढ़ें

बठिंडा, जागरण संवाददाता। पिछले दिनों विजिलेंस विभाग की तरफ से भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किए बठिंडा देहाती से आम आदमी पार्टी के विधायक अमित रतन कोटफत्ता का सोमवार को पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद दोबारा अदालत में पेश किया गया। जहां पर अदालत ने उन्हें चार दिन यानि दो मार्च तक दोबारा पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है।
बढ़ाई गई पुलिस रिमांड
विजिलेंस विभाग की टीम ने कोर्ट में दलील दी कि विधायक कोटफत्ता जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। जिसके चलते तथ्य जुटाने में दिक्कत आ रही है। वहीं विजिलेंस ने मामले की तह तक जाने के लिए विधायक से पूछताछ के लिए समय देने की अपील की। इस पर कोर्ट ने दो मार्च तक का पुलिस रिमांड दे दिया।
विजिलेंस के डीएसपी कुलवंत सिंह ने बताया कि विधायक पूछताछ में किसी तरह का सहयोग नहीं कर रहे है। इसके चलते उनसे अभी तक कुछ बरामद नहीं हुआ है। विधायक की चंडीगढ़ रिहायश में छापेमारी की गई थी। जहां से उन्हें कुछ कागजात मिले है, जिसकी जांच की जा रही और वहीं विधायक के खिलाफ विजिलेंस के पास अभी तक कोई नई शिकायत नहीं मिली है।
विजिलेंस टीम ने किया था विधायक को गिरफ्तार
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने बीती 23 फरवरी को रिश्वत से जुड़े मामले में बठिंडा देहाती से आप के विधायक अमित रतन को राजपुरा से गिरफ्तार किया था। शिकायतकर्ता की ओर से दी गई आडियो रिकार्डिंग की फोरेंसिक जांच में विधायक की आवाज के नमूनों की पुष्टि हुई थी। इसके बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मंजूरी दी थी। विजिलेंस ने आरोपी विधायक को 23 फरवरी को बठिंडा अदालत में पेश किया था।
विजिलेंस की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने अमित को 27 फरवरी तक चार दिन की रिमांड पर भेज दिया था। वही आज फिर से पेश करने पर उसका रिमांड दो मार्च तक बढ़ा दिया गया है। वहीं, पुलिस हिरासत में चल रहे अमित रतन के करीबी रिशम गर्ग को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।
भ्रष्टाचार के लगे हैं आरोप
बीती 16 फरवरी को घुद्दा गांव की महिला सरपंच के पति ने विजिलेंस को शिकायत दी थी कि विकास कार्य की 25 लाख की ग्रांट को पास कराने के नाम पर विधायक अमित रतन ने उनसे पांच लाख रुपये की मांग की थी। इनमें से एक लाख रुपये वह दे चुके हैं। बाकी के चार लाख रुपये लेने के लिए विधायक दबाव डाल रहे हैं। विजिलेंस ने ट्रैप लगाया और बठिंडा के सर्किट हाउस की पार्किंग से उनके करीबी रिशम गर्ग को चार लाख रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। उस समय विधायक अमित रतन सर्किट हाउस के अंदर बैठे थे। विजिलेंस ने उनसे पूछताछ भी की।
बाद में विजिलेंस ने रिशम गर्ग की गिरफ्तारी दिखाकर विधायक को जाने दिया था। इस बीच, पैसे के लेनदेन संबंधी विधायक की एक ऑडियो वायरल हुई। विजिलेंस ने ऑडियो को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा। फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद मुख्यमंत्री ने विजिलेंस को अमित को गिरफ्तार करने का आदेश दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।