Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे स्टेशन पर शौचालय में यात्रियों से लिया जा रहा मनमाना शुल्क

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 23 May 2019 06:25 AM (IST)

    एशिया के दूसरे बड़े बठिडा जंक्शन पर पे एंड यूज सुलभ शौचालय की व्यवस्था के नाम पर रेल यात्रियों का आर्थिक शोषण जारी है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    रेलवे स्टेशन पर शौचालय में यात्रियों से लिया जा रहा मनमाना शुल्क

    संस, बठिडा : एशिया के दूसरे बड़े बठिडा जंक्शन पर पे एंड यूज सुलभ शौचालय की व्यवस्था के नाम पर रेल यात्रियों का आर्थिक शोषण जारी है। रेलवे विभाग की ओर से जारी रेट लिस्ट के अनुसार स्नान करने का चार्ज मात्र 5 रुपये और शौचालय का उपयोग करने का चार्ज मात्र 2 रुपये है। लेकिन यहां यात्रियों से मनमाना शुल्क लिया जा रहा हैं। रेलवे टिकट घर के नजदीक बने पे एंड यूज सुलभ शौचालय में शौचालय का उपयोग करने का चार्ज दस रुपये और और स्नान करने के लिए 15 रुपये तक वसूले जा रहे हैं। ऐसी परिस्थिति में यात्रियों की शौचालय के कर्मचारी से कई बार तू-तू, मैं-मैं हो चुकी है। यात्री बोले-अधिक शुल्क ले रहे शौचालय वाले

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टेशन पर मौजूद यात्रियों संजीव कुमार, दीवान चंद और विजय कुमार का कहना हैं कि इस शौचालय पर यात्रियों से शौच करने का चार्ज अधिक वसूला जाता है। वहीं, कई लोगों ने बताया कि सुलभ शौचालय के कर्मचारी द्वारा आम यात्रियों से अवैध वसूली लेना कोई एक दिन का काम नहीं है, पता नहीं क्यों रेलवे विभाग की ओर से इस पर कार्रवाई नहीं की जाती।

    शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई

    स्टेशन अधीक्षक आरएस मीना ने कहा कि इस बात की अभी तक किसी यात्री ने शिकायत नहीं की है। अगर शौचालय के लिए अधिक पैसे वसूले जाने की शिकायत मिलती है तो जरूर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि पे एंड यूज सुलभ शौचालय में स्नान करने का चार्ज मात्र 5 रुपये और शौचालय का उपयोग करने का चार्ज मात्र 2 रुपये हैं कोई भी रेट रेलवे द्वारा नहीं बढ़ाया गया हैं।