Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंगनबाड़ी वर्करो और हेल्परों ने सरकार का पुतला फूंका

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 23 Dec 2021 04:04 PM (IST)

    आल पंजाब आंगनबाडी कर्मचारी यूनियन की प्रदेश प्रधान हरगोबिद कौर की अगुआई में वीरवार को ब्लाक जिला बठिडा की आंगनबाड़ी वर्करों और हेल्परों ने मांगों को लेकर सरकार के पुतले जलाकर विरोध जताया गया।

    Hero Image
    आंगनबाड़ी वर्करो और हेल्परों ने सरकार का पुतला फूंका

    जासं, बठिडा: आल पंजाब आंगनबाडी कर्मचारी यूनियन की प्रदेश प्रधान हरगोबिद कौर की अगुआई में वीरवार को ब्लाक जिला बठिडा की आंगनबाड़ी वर्करों और हेल्परों ने मांगों को लेकर सरकार के पुतले जलाकर विरोध जताया गया। यूनियन के जिला जनरल सचिव गुरमीत कौर के नेतृत्व में गांव नेहियांवाला में और बठिडा शहरी के वार्ड 32 से 38 में सर्किल प्रधान गुरचरन कौर की तरफ से पंजाब सरकार के पुतले फूंके गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। नेताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी की सरकार ने पिछले पांच सालों के दौरान वर्करों और हेल्परों की एक भी मांग नहीं मानी गई, जिस कारण उन्हें संघर्ष के रास्ते पर चलना पड़ रहा है। उन्होंने मांग रखी कि आंगनबाड़ी केंद्रों के छीने हुए बच्चे सरकारी स्कूलों से वापस किए जाएं और नर्सरी टीचर का दर्जा वर्कर को दिया जाए। पंजाब की आंगनबाड़ी वर्करों और हेल्परों को हरियाणा पैटर्न पर मान भत्ता दिया जाए और लंबे समय से लंबित मांगों को पूरा किया जाएं। इस मौके पर वीरपाल कौर, दलजीत कौर, बलजीत कौर, मनप्रीत कौर, किरण रानी, सरबजीत कौर, अमनदीप कौर समूह वर्कर, हेल्पर मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें