Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेल में बंद अमृतपाल के चाचा की तबीयत बिगड़ी, जेल प्रशासन ने AIIMS में करवाया भर्ती

    Updated: Sat, 07 Jun 2025 09:57 PM (IST)

    बठिंडा जेल में बंद अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। वारिस पंजाब दे जत्थेबंदी से जुड़े हरजीत सिंह को पहले डिब्रूगढ़ जेल में रखा गया था फिर बठिंडा स्थानांतरित किया गया। कुछ समय पहले हरजीत सिंह के साथ बाजेके ने जेल प्रशासन पर आरोप लगाए थे और भूख हड़ताल का दावा किया था।

    Hero Image
    अमृतपाल सिंह के चाचा की बिगड़ी तबीयत (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता बठिंडा। केंद्रीय जेल में बंद अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह की शनिवार देर शाम को अचानक तबीयत बिगड गई। जिसके बाद जेल प्रशासन द्वारा भारी सुरक्षा तले एम्स अस्पताल में दा​खिल करवाया गया। जहां पर काफी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बतातें चलें कि वारिस पंजाब की जत्थेबंदी के मुखी अमृतपाल सिंह एवं उनके चाचा हरजीत सिंह और अन्य सा​थियों के ​खिलाफ एक केस दर्ज किया गया था। जिस के बाद उक्त जत्थेबंदी से संबंधत अमृतपाल सिंह, चाचा हरजीत सिंह, प्रधानमंत्री बाजेके समेत अन्य सा​थियों को गिरफतार कर असम की डिब्रुगढ़ जेल में बंद कर दिया गया था।

    पिछले समय के दौरान प्रधानमंत्री बाजेके एवं अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह, प्रधानमंत्री बाजेके समेत उनके कुछ सा​थियों को डिब्रुगढ़ से बठिंडा की जेल में ​शिफट कर दिया था। जहां पर बाजेके ने बीते दिनों जेल प्रशासन पर कई तरह के आरोप लगाते हुए दावा किया था कि वो सभी साथी भूख हडताल पर है।

    शनिवार देर शाम को अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह की जब अचानक तबीयत बिगड गई तो सबसे पहले उसको जेल अस्पताल में चेकअप के लिए लिजाया गया, जहां से उसे आगे उपचार के लिए एम्स अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। देर शाम को जेल प्रशासन के अ​धिकारी उक्त हरजीत को लेकर भारी पुलिस सुरक्षा के बीच एम्स अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर उसे दा​खिल करवाया गया।