छुट्टंी के बाद स्कूल में ही रह गई छात्रा, रोने की आवाज सुन दूसरे स्कूल की बच्ची ने निकाला
सरकारी एलिमेंटरी स्कूल फूल टाउन के स्टाफ की कथित लापरवाही के कारण वीरवार दोपहर स्कूल बंद होने के बाद दूसरी कक्षा की एक छात्रा के स्कूल के अंदर रह गई।

संस, रामपुरा फूल: सरकारी एलिमेंटरी स्कूल फूल टाउन के स्टाफ की कथित लापरवाही के कारण वीरवार दोपहर स्कूल बंद होने के बाद दूसरी कक्षा की एक छात्रा के स्कूल के अंदर रह गई। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर पास ही में स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की एक छात्रा ने बहादुरी का सबूत देते हुए स्कूल की मुख्य दीवार फांदकर बच्ची को सकुशल स्कूल से बाहर निकाला। स्कूल स्टाफ की इस लापरवाही से निराश बच्ची के पिता ने एसडीएम फूल को शिकायत देकर लापरवाही बरतने वाले स्कूल स्टाफ के सदस्यों पर कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल, वीरवार दोपहर दो बजे सरकारी एलिमेंटरी स्कूल फूल टाउन में छुट्टी होने के बाद स्कूल स्टाफ के सदस्य स्कूल का मुख्य गेट बंद कर चले गए। करीब बीस मिनट बाद पास ही स्थित सरकारी सीसे स्कूल में छुट्टी होने के बाद वहां से गुजर रही छात्रा सानिया को उक्त स्कूल के गेट के अंदर से बच्ची शुभरीत कौर के रोने की आवाज सुनाई दी। सानिया ने तुरंत वहां से गुजर रहे लोगों की मदद से स्कूल की दीवार फांदकर बच्ची को बाहर निकाला। इस दौरान बच्ची के पिता जगसीर सिंह सहित अन्य लोगों ने स्कूल स्टाफ की इस लापरवाही पर रोष जताते हुए कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि स्कूल स्टाफ की लापरवाही के कारण उनकी बच्ची की जान भी जा सकती थी। इसलिए स्टाफ के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
उधर, इस संबंधी एसडीएम फूल ओम प्रकाश ने कहा कि बच्ची के पिता द्वारा उन्हें शिकायत दी गई है। मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।