एक्टोफेस्ट में विद्यार्थियों ने बनाए 400 से ज्यादा मॉडल
संस, तलवंडी साबो यूनिवर्सल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक्टोफेस्ट 2017 का आयोजन किया गय
संस, तलवंडी साबो
यूनिवर्सल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक्टोफेस्ट 2017 का आयोजन किया गया। चेयरमैन सुखचैन ¨सह सिद्धू ने मेहमानों का स्वागत किया। इस एक्टोफेस्ट में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। आयोजन में विद्यार्थियों ने लगभग 400 से ज्यादा क्रियात्मक मॉडल बनाए। विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाने के लिए मुख्य मेहमान के तौर पर महाराजा रणजीत ¨सह पीटीयू के डॉ. बूटा ¨सह सिद्धू, पंजाब एजुकेशन एलिमेंटरी डीपीआइ रिटायर हरबंस ¨सह संधू, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जगाराम तीर्थ के कुलवंत ¨सह, नेत्रपाल ¨सह, मक्खन ¨सह नेशनल अवार्डी, मलकीत ¨सह, मिट्ठा ¨सह, र¨वदर कुमार और गुरजंट ¨सह ने मॉडलों की जांच की। इस एक्टोफेस्ट 2017 का प्रबंध उप ¨प्रसिपल डॉ. लख¨वदर कौर सिद्धू की ओर से किया गया। इसमें बच्चों के माता पिता को निमंत्रण भेजा गया। विजेताओं को इनाम वितरित किए गए। मुख्य मेहमान ने बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। स्कूल ¨प्रसिपल मनजीत कौर सिद्धू ने मेहमानों का धन्यवाद किया।
मॉडल देख प्रभावित हुए मेहमान
एक्टोफेस्ट में छात्रों की ओर से हड़प्पा सभ्यता से लेकर पंजाब की विरासत व सौर्य मंडल तक के मॉडल प्रदर्शित किए। सभी मॉडलों को देखकर मेहमान काफी प्रभावित हुए और उनको बच्चों का भविष्य सुनहरा नजर आया। रिटायर्ड डीपीआइ हरबंश ¨सह संधू ने कहा कि बच्चों के मॉडल देख कर उनको गुरु गो¨बद ¨सह का वर गुरु की काशी सच साबित होता नजर आ रहा है।
---
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।