बठिंडा: बस स्टैंड पर चोरों का तांडव, काट ले गए 5 दुकानों के AC की पाइप; दुकानदारों में दहशत
गोनियाना मंडी के बस स्टैंड पर अज्ञात चोरों ने 5 दुकानों के एसी की पाइप काटकर चोरी कर ली। दुकानदारों में डर का माहौल है और उन्होंने अपने एसी उतरवा लिए ...और पढ़ें

गोनियाना मंडी के बस स्टैंड पर अज्ञात चोरों ने 5 दुकानों के एसी की पाइप काटकर चोरी कर ली (फोटो: जागरण)
संवाद सूत्र, गोनियाना मंडी। स्थानीय बस स्टैंड पर बनी दुकानों पर अज्ञात चोरों द्वारा एक ही छत पर बनी 5 दुकानों के एसी की पाइप काटकर चोरी कर ली गई।
घटना के बाद इलाके के दुकानदारों में डर का माहौल है, जिसके चलते कई दुकानदारों ने अपने-अपने एसी उतरवा लिए हैं। दुकानदारों ने बताया कि बीती शाम करीब 6 बजे उन्हें कुछ अजीब सी आवाज सुनाई दी।
जब वे ऊपर जाकर देखने पहुंचे तो पाया कि 5 दुकानों के एसी की पाइप चोर काटकर ले जा चुके थे। दुकानदारों के अनुसार इस चोरी से प्रत्येक दुकानदार को करीब 5 से 7 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।
मामले की सूचना मिलते ही थाना नेहियांवाला के एसएचओ ने कहा कि पुलिस कर्मियों को मौके पर भेज दिया गया है और मामले की जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
वहीं, दुकानदारों ने नगर कौंसिल के कश्मीरी लाल से मांग की है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए छत की चारदीवारी को ऊंचा करवाया जाए यहां बताना होगा के यह दुकानें बस स्टैंड पर है और नगर कौंसिल गोनियाना के अधीन आती हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।