बठिंडा में शादी का झांसा नाबालिग युवती को भगा ले गया युवक, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की तलाश
बठिंडा के गांव बंबीहा में एक किशोरी को शादी का झांसा देकर युवक भगा ले गया। पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी बेटी सर्टिफिकेट लेने निकली थी और वापस नहीं आई। बाद में पता चला कि युवक गगनदीप सिंह उसे भगा ले गया है। पुलिस ने गगनदीप और उसके माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, बठिंडा। पंजाब के बठिंडा जिले के गांव बंबीहा की एक किशोरी को शादी का झांसा देकर एक युवक ने अपने माता-पिता की मदद से भगाकर ले जाने का मामला सामने आया है।
थाना नंदगढ़ की पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी बेटी 21 अगस्त को सार्टिफिकेट लेने के बहाने घर से निकली थी, लेकिन शाम तक नहीं लौटी।
काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला। बाद में आरोपित युवक गगनदीप सिंह की मां ने पीड़िता के परिवार को सूचित किया कि उनकी बेटी गगनदीप के साथ भाग गई है।
इसके बाद परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जांच में पता चला कि गगनदीप ने अपने माता-पिता के सहयोग से लड़की को शादी का झांसा देकर भगाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।