Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में बीमारी ठीक करने के बहाने महिला को लगाया चूना, तांत्रिक और उसकी सहयोगी ने मिलकर ठगे 23 लाख

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 02:58 PM (IST)

    मानसा में एक महिला से बीमारी ठीक करने के नाम पर तांत्रिक और उसकी सहयोगी ने 23 लाख से ज्यादा की ठगी की। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद तांत्रिक और महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

    Hero Image
    बीमारी का इलाज करने बहाने तांत्रिक बाबा व महिला ने की 23 लाख की ठगी। सांकेतिक तस्वीर

    संवाद सहयोगी, मानसा। शहर की महिला से बीमारी का इलाज करने के झांसा देकर एक तांत्रिक बाबा व उसकी सहयोगी महिला द्वारा 23 लाख से अधिक राशि ठगने की मिली शिकायत पर थाना सिटी-2 पुलिस ने महिला सहित तांत्रिक के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला दर्ज होने के बाद तांत्रिक व उसकी सहयोगी महिला फरार बताए जा रहे है। पुलिस को दी शिकायत में शहर के वार्ड नंबर 12 की महिला मंजीत कौर ने बताया कि उसके घर लंबे समय से बीमारी चल रही थी, जिसको लेकर वे परेशान रहती थी।

    उसका संपर्क एक महिला से हुआ। जिसके आगे उसका संपर्क कोर्ट टिब्बा क्षेत्र वासी तांत्रिक बब्बू से करवाया। जिसने जादू, टोना, तंत्र मंत्र से उसकी बीमारी का इलाज कराने के लिए गांव अहमदपुर वाली महिला गुरप्रीत कौर के साथ मिलकर मंजीत कौर से 23 लाख 67 हजार 500 रुपये की ठगी की गई और बाद में तांत्रिक बाबा ने उसकी कोई बात नहीं सुनी।

    मामले की जांच डीएसप की ओरस से करने के बाद थाना सिटी-2 पुलिस ने तांत्रिक बब्बू और उसकी सहयोगी महिला गुरप्रीत कौर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

    comedy show banner
    comedy show banner