Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बठिंडा में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दुकानदार की जिंदा जलकर मौत

    Updated: Tue, 16 Dec 2025 10:59 PM (IST)

    बठिंडा के मानसा रोड पर महिंद्रा एजेंसी के पास पंचर की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से दुकानदार की जलकर मौत हो गई। मृतक की पहचान रायखाना निवासी पर ...और पढ़ें

    Hero Image

    बठिंडा दुकान में आग लगने से एक दुकानदार की जिंदा जलकर मौत हो गई है। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। मानसा रोड पर महिंद्रा एजेंसी के पास स्थित पंचर लगाने की दुकान में शार्ट सर्किट के कारण लगी भीषण आग में दुकानदार की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसा देर रात करीब 12 बजे हुआ, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान गांव रायखाना वासी परशोतम सिंह के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह महिंद्रा एजेंसी के नजदीक टायर पंचर लगाने की दुकान चलाता था। बताया गया है कि परशोतम सिंह दिन में काम करने के बाद रात को अपनी दुकान में ही सो जाता था। रोज की तरह वह दुकान में सो रहा था कि अचानक देर रात दुकान में आग भड़क उठी।

    आग की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी वर्धमान की पुलिस, सहारा वर्कर और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान के अंदर सो रहे परशोतम सिंह की आग में झुलसकर मौत हो चुकी थी। पुलिस चौकी वर्धमान के इंचार्ज सहायक थाना अधिकारी जगसीर सिंह ने बताया कि रात के समय पंचर की दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची।

    प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचे सहारा वर्कर संदीप गोयल की मदद से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बठिंडा के सिविल अस्पताल भेज दिया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। हादसे के बाद मृतक के परिवार में शोक की लहर है।