Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानसा में कनाडा भेजने के नाम पर 13 लाख रुपये की ठगी, तीन लोगों पर केस दर्ज

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 03:04 PM (IST)

    मानसा में कनाडा भेजने के नाम पर एक महिला सहित तीन लोगों पर लाखों रुपये की ठगी का मामला दर्ज किया गया है। गुरशरन कौर की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोप है कि आरोपियों ने 13 लाख रुपये लेकर भी उसे कनाडा नहीं भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    कनाडा भेजने के नाम पर 13 लाख की ठगी।

    संवाद सहयोगी, मानसा। कनाड़ा भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने की मिली शिकायत पर थाना सदर मानसा की पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

    पुलिस को दी शिकायत में गुरशरन कौर एसएसपी को दी शिकायत में बताया कि तलवंडी साबो वासी हरप्रीत सिंह ने गांव नसीबपुरा वासी जशनप्रीत सिंह और जसवंत सिंह के साथ साझ बाझ करते उसको कनाड़ा भेजने के नाम उससे 13 लाख रुपये हासिल कर लिए गए और उसे कनाड़ा न भेजकर उसके साथ ठगी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले की जांच के बाद थाना सदर के एएसआई हरदेव सिंह ने उक्त तीनों लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

    comedy show banner
    comedy show banner