मानसा में कनाडा भेजने के नाम पर 13 लाख रुपये की ठगी, तीन लोगों पर केस दर्ज
मानसा में कनाडा भेजने के नाम पर एक महिला सहित तीन लोगों पर लाखों रुपये की ठगी का मामला दर्ज किया गया है। गुरशरन कौर की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोप है कि आरोपियों ने 13 लाख रुपये लेकर भी उसे कनाडा नहीं भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सहयोगी, मानसा। कनाड़ा भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने की मिली शिकायत पर थाना सदर मानसा की पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गुरशरन कौर एसएसपी को दी शिकायत में बताया कि तलवंडी साबो वासी हरप्रीत सिंह ने गांव नसीबपुरा वासी जशनप्रीत सिंह और जसवंत सिंह के साथ साझ बाझ करते उसको कनाड़ा भेजने के नाम उससे 13 लाख रुपये हासिल कर लिए गए और उसे कनाड़ा न भेजकर उसके साथ ठगी की है।
मामले की जांच के बाद थाना सदर के एएसआई हरदेव सिंह ने उक्त तीनों लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।