पंजाब में प्रेम विवाह से नाराज पिता ने बेटी को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट, 2 साल की मासूम नातिन घायल
बठिंडा के विर्क कलां गांव में प्रेम विवाह से नाराज़ पिता ने अपनी बेटी की हत्या कर दी। घटना में 2 साल की मासूम नातिन भी गंभीर रूप से घायल हो गई। लड़की अपने पति के साथ गांव में ही रह रही थी लेकिन पिता इस शादी से खुश नहीं था। जब लड़की दवा लेने बठिंडा जा रही थी तब बस स्टैंड पर पिता ने चाकू से हमला कर दिया।

जागरण संवाददाता, बठिंडा। पंजाब के बठिंडा जिले के गांव विर्क कलां में प्रेम विवाह से नाराज एक पिता ने अपनी बेटी की हत्या कर दी, जबकि उसकी 2 साल की मासूम नातिन गंभीर रूप से घायल है।
जानकारी अनुसार गांव के नंबरदार राजवीर सिंह की बेटी ने अपने ही गांव विर्क कलां के एक लड़के से प्रेम विवाह किया था। दोनों पति-पत्नी गांव में ही रह रहे थे। शादी के बाद दोनों के घर एक बेटी पैदा हुई, जो अब दो साल की है।
लड़की का पिता इस प्रेम विवाह से नाखुश था, जिसने आज अपनी बेटी पर हमला कर दिया। प्रेम विवाह करवाने वाली लड़की आज दवा लेने बठिंडा जा रही थी।
वह विर्क कलां बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही थी, तभी उसका पिता आया और चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी, जबकि उसकी दो साल की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।