Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    याचिता, अमित, आकाश पंजाब में प्रथम

    By Edited By:
    Updated: Fri, 27 Jul 2012 08:44 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    हमारे संवाददाता, बठिंडा

    पंजाब स्टेट टेक्निकल एजुकेशन बोर्ड चंडीगढ़ द्वारा शुक्रवार को घोषित पॉलीटेक्निक के तीसरे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में नगर की याचिता, अमित व आकाश ने राज्य भर में अपने अपने ट्रेड में पहला स्थान पाया है। गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक कालेज की छात्रा याचिता कंप्यूटर एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (सीसीइ), अमित कुमार सिविल जबकि आकाश आर्किटेक्चर का विद्यार्थी है। बड़े गर्व की बात है कि इलाके के गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक कालेज के 70 विद्यार्थियों ने बोर्ड द्वारा जारी टॉपर्स की सूची में मेरिट में अपनी जगह बनाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभिन्न ट्रेडों में पहली 20 पोजीशनें अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को कालेज के प्रिंसिपल यादविंदर सिंह ने विशेष तौर पर सम्मानित किया। अपनी शुभकामनाएं देते हुए प्रिंसिपल ने बताया कि सीसीइ की याचिता ने 706, सिविल के अमित कुमार ने 683 तथा आर्किटेक्चर के तीसरे सेमेस्टर में आकाश मलिक 759 अंकों से राज्य में प्रथम स्थान पर रहे। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (इसीइ) के प्रथम सेमेस्टर में गगनदीप कौर ने 700 अंकों से राज्य में दूसरा स्थान पाया जबकि आइटी के पांचवें सेमेस्टर में हरमनजोत कौर 818 अंकों से, प्रोडक्शन के विद्यार्थी नाजम सिंह 743 अंकों से जबकि प्रोडक्शन के पहले सेमेस्टर में अश्विनी कुमार ने 532 अंकों से अपने-अपने ट्रेडों में पंजाब भर में तीसरा स्थान हासिल किया।

    प्रिंसिपल ने बताया कि पंजाब सरकार की नीति के अनुसार कालेज के हरेक ट्रेड में परिणाम के आधार पर पांच प्रतिशत विद्यार्थियों की पूरी ट्यूशन फीस (22हजार रुपये) जबकि अगले पांच प्रतिशत विद्यार्थियों की आधा फीस (11हजार रुपये) माफ की जाएगी। उन्होंने बताया कि इन विशिष्ट उपलब्धियों की बदौलत गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक कालेज को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग एंड रिसर्च चंडीगढ़ की ओर से पंजाब के बेस्ट पॉलीटेक्निक इंस्टीट्यूट का अवार्ड हासिल है। यह कालेज उन चुनिंदा कालेजों में से है जहां विद्यार्थी पहल के आधार पर दाखिला लेते हैं। इस अवसर पर आर्किटेक्चर विभाग के प्रमुख अनुजा गोपाल, कंप्यूटर आइटी के आरके चोपड़ा, इसीइ के एसपी राणा, मेकेनिकल प्रोडक्शन के सोमनाथ शर्मा, जसवीर सिंह, एसआरसी, संजीव गोयल व ट्रेनिंग प्लेसमेंट अफसर मंजीत सिंह भुल्लर ने भी विद्यार्थियों को शाबाशी दी।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर