ट्रायल में मालवा के गेंदबाजों ने दिखाए जौहर
बठिंडा। क्रिकेट में मालवा के धुरंधर खिलाड़ियों की पहचान करके उन्हें स्वर्णिम मंच प्रदान करने के मकसद से पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से शनिवार को महानगर में ट्रायल लिए गए।
कोआर्डीनेटर राकेश कुमार ने बताया कि डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के खेल मैदान में गेंदबाजों के ट्रायल लिए गए। इस दौरान पीसीए की ओर से पहुंचे रणजी ट्राफी के लंबे समय तक कप्तान रहे अरुण चोपड़ा एवं रणजी ट्राफी के खिलाड़ी रहे सुखविंदर टिंकू, कैलाश चांदर, संजय महाजन आदि ने बॉलरों की बालिंग टेक्निक को बारीकी से देखा। यहां पहुंचे 175 युवाओं ने स्पिन एवं फास्ट बॉलिंग का हुनर दिखाया। स्पीड वर्क पर आयोजित इन ट्रायल की वीडियो रिकार्डिग की गई है, इसी के आधार पर ही बॉलर चयनित किए जाएंगे। ट्रायल के दौरान बठिंडा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ओडी शर्मा एवं संयुक्त सचिव अरुण वधावन, कोच रवि कोहली एवं सत्यभूषण ने भी भरपूर योगदान दिया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।