बच्चों की प्रतिभा ने किया कायल
...और पढ़ें

हमारे संवाददाता, बठिंडा
मौका मिले तो अपने फन के जौहर से अपना मुरीद बना लेंगे, यह सनक सवार रही विद्यार्थियों में जिन्होंने एक के बाद एक दमदार परफारमेंस दी। कमला नेहरू कालोनी के गुरु नानक देव पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव पुरस्कार वितरण समारोह करवाया गया।
मुख्यातिथि सिल्वर ओक्स के चेयरमैन इंद्रजीत सिंह बराड़ एवं विशेष अतिथि विधि सिंह यूके, टीडी गर्ग के ज्योति प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। जिसमें रंगबिरंगे परिधानों में सजे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। ईश वंदना और वेलकम सांग के बाद विद्यार्थियों ने ताल से ताल मिला, पंजाबी डांस बल्ले नी पंजाबने, कव्वाली टीचर दे सम्मान, मारवाड़ी डांस बन्ना रे बागां में झूला घालया, फ्यूजन डांस इंग्लिश ठुमके, पंजाबी डांस अज्ज दिन खुशियां दा सज्जना, सेमी क्लासिकल बहारा बहारा, वेस्टर्न डांस वाका वाका व मैं दीवाना, सम्मी मेरी वार, हरियाणवी डांस आओ रे आओ मेरा ढोलना, ओपेरा गली गली वंजारा फिरदा, भंगड़ा ऑन ढोल बीट में प्रतिभा दिखाई। वहीं इंग्लिश प्ले डायमंड नेकलेस में संतोषी जीवन जीने का गुर दिया, घोड़ी जदों चढ़ेया वीरा घोड़ी वे से पंजाबी शादी की परंपरा पेश की। वार- हल्ला बोलया बंदा सिंह शेर ने पंजाबी सूरमों की शूरवीरता दर्शायी। इस समय शैक्षणिक, खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में विशेष उपलब्धि वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल सर्बजीत कौर ने प्रगति रिपोर्ट पढ़ते हुए आभार जताया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।