पंजाब के इस गांव में 70 परिवार BJP में हुए शामिल, आखिर क्यों हुआ ऐसा?
भाजपा ढपई मंडल के अध्यक्ष डॉ. गुरतेज सिंह चहल ने बताया कि गांव मूला सिंह वाला के 70 परिवार भाजपा में शामिल हुए। गांव के पंचों और भाजपा नेताओं ने पार्टी में शामिल होने वाले परिवारों का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन भी दिया।

संवाद सहयोगी, भीखी। गांवों में भारतीय जनता पार्टी की बढ़ती मौजूदगी को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के ढपई मंडल के अध्यक्ष डॉ. गुरतेज सिंह चहल ने बताया कि गांवों में चल रहे अभियान के तहत गांव मूला सिंह वाला के 70 परिवार भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं।
इनमें सिकंदर सिंह, सुरजीत सिंह, बिल्लू सिंह, हाकम सिंह, नैब सिंह, सुखचैन सिंह, शिंगारा सिंह, सदस्य गुरमीत कौर, जसवन्त कौर, रिंपी कौर, प्रीत सिंह, पाल सिंह, बलदेव सिंह, गुरुमीत कौर, करमजीत कौर, जसविंदर कौर, गुरमेल कौर, कुलविंदर कौर, सुखदीप कौर, रंजीत कौर, सरबजीत कौर, मनदीप कौर, हरबंस कौर, चरणजीत कौर, जरनैल कौर, गुरदेव कौर, बलदेव कौर, करमजीत कौर शामिल हैं।
हरबंस कौर, अमर कौर, रिंपी कौर, कुलदीप कौर, कुलविंदर कौर, वीरपाल कौर, जग्गा सिंह, पोला सिंह, दर्शन सिंह, कैला सिंह, बलवीर कौर, सुखजिंदर कौर, मीता सिंह, कुलवंत कौर, दलजीत कौर, सरबजीत कौर, भूरो कौर, करनैल सिंह, अंबरपाल सिंह, पप्पी सिंह, लाली सिंह, सीरा सिंह, काला सिंह।
इस अवसर पर गांव के भाजपा नेताओं व गांव के पंच मनजीत कौर, मग्गर सिंह, गोरा सिंह, गुलजार सिंह ने पार्टी का प्रतीक चिन्ह पहनाकर परिवारों को सम्मानित किया तथा उन्हें भरोसा दिलाया कि भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।