Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बठिंडा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नशीले पदार्थों समेत 22 लोग गिरफ्तार

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 03:00 PM (IST)

    बठिंडा पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 22 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से हेरोइन चूरा पोस्त और नशीले कैप्सूल बरामद किए गए हैं। गुप्त सूचना के आधार पर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई। नशा करने के आरोप में पांच और लोग गिरफ्तार किए गए हैं जिन्हें नशा मुक्ति केंद्र भेजा गया है।

    Hero Image
    नशीले पदार्थों समेत 22 लोग गिरफ्तार,हेरोइन, चूरापोस्त और प्रतिबंधित दवाएं बरामद। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। जिला पुलिस ने अलग-अलग जगहों से भारी मात्रा में नशीले पदार्थों समेत 22 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों के पास से हेरोइन, चूरापोस्त और कैप्सूल बरामद किए हैं। थाना नेहियांवाला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव गोनियाना खुर्द में छापेमारी कर आरोपित कुलदीप सिंह निवासी गोनियाना कलां और गुरविंदर सिंह निवासी गोनियाना मंडी को 4 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी थाने की पुलिस ने गांव बलाहार बिंझू से आरोपित सतनाम सिंह निवासी गांव अबलू को भी चार ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया। थाना फूल पुलिस ने आरोपित जगदीप सिंह निवासी गांव सेलबराह को 60 नशीले कैप्सूलों समेत गिरफ्तार किया है, जबकि थाना सिटी रामपुरा पुलिस ने आरोपित चरणजीत सिंह और गुरप्रीत सिंह निवासी रामपुरा को चार ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया है।

    थाना बालियांवाली पुलिस ने आरोपित बलदेव सिंह निवासी झंडूके को 2 किलो 200 ग्राम चूरा पोस्त समेत गिरफ्तार किया है। थाना संगत पुलिस ने गांव फूल्लो मिट्ठी में छापेमारी कर आरोपित हरमनजीत सिंह और बलजिंदर सिंह को 25.10 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया है।

    थाना कोतवाली पुलिस ने स्थानीय दाना मंडी से आरोपित मीर खान को 6.50 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया, जबकि थाना सिविल लाइन पुलिस ने आरोपित रंजीत सिंह निवासी माडल टाउन व सिकंदर सिंह निवासी दंगा पीड़ित कालोनी को 1.67 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया। इसी तरह थाना कैनाल कालोनी पुलिस ने आरोपित सुरिंदर सिंह निवासी गांव जस्सी पौ वाली को 2 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया।

    थाना नथाना पुलिस ने गांव बुर्ज काहन सिंह वाला से आरोपित रवि सिंह को 3 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया, जबकि थाना सदर रामपुरा पुलिस ने गांव चाउके से आरोपित हरमन सिंह को 5.40 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया।

    इसी तरह थाना कोटफत्ता पुलिस ने गांव धन सिंह खाना से आरोपित निर्मल सिंह को 4.28 ग्राम हेराेइन समेत गिरफ्तार किया, जबकि थाना मौड़ पुलिस ने गांव जोधपुर पाखर से आरोपित हरजिंदर सिंह व गुरविंदर सिंह को 11 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया। वहीं थाना तलवंडी साबो पुलिस ने गांव नसीबपुरा हरजीत सिंह व बलराज सिंह को 8.71 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया।

    इसी तरह थाना रामा पुलिस ने आरोपित हरप्रीत सिंह को 2.50 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया, जबकि थाना संगत पुलिस ने गांव पथराला से आरोपित गुरप्रीत सिंह को 6 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया। इसी तरह थाना नंदगढ़ पुलिस ने गांव घुद्दा से आरोपित मनदीप सिंह को 6 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना तलवंडी साबो पुलिस ने आरोपित बरनदीप सिंह को 80 प्रतिबंधित कैप्सूल समेत गिरफ्तार किया।

    जिला पुलिस ने भी नशा करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना कैंट पुलिस ने बीबी वाला रोड निवासी गुरप्रीत सिंह का डोप टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

    थाना नंदगढ़ पुलिस ने सूचना के आधार पर गांव बंबीहा निवासी लवदीप सिंह, मनप्रीत सिंह, अजयदीप सिंह और सेवक सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त व्यक्ति नशा करने के आदी हैं। थाना नंदगढ़ के सब-इंस्पेक्टर अमृतपाल सिंह ने बताया कि आरोपितों को गिरफ्तार कर नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाया गया है।