केंद्रीय गृह मंत्रालय के निदेशक ने बठिंडा सेंट्रल जेल का किया औचक दौरा, कैदियों को मिलने वाली सुविधाओं की समीक्षा की
भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निदेशक अरुण सोबती ने बठिंडा केंद्रीय जेल का दौरा किया। उन्होंने जेल के सुरक्षा प्रबंधों और कैदियों को दी जाने वाली सुविधाओं की समीक्षा की, खासकर ए और बी श्रेणी के गैंगस्टरों के लिए। सोबती ने रसोई, बैरक, अस्पताल और खेल मैदान का निरीक्षण किया।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के निदेशक ने बठिंडा सेंट्रल जेल का किया औचक दौरा। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, बठिंडा। भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निदेशक अरुण सोबती ने वीरवार को केंद्रीय जेल बठिंडा का दौरा किया। बठिंडा केंद्रीय जेल में करीब दो से तीन घंटे तक रुके। जेल के सुरक्षा प्रबंधों के अलावा रखे गए कैदियों को दिए जाने वाली सुविधाओं की समीक्षा की।
इस दौरान उन्होंने जेल अधिकारियों से मीटिंग कर बठिंडा जेल में बंद ए और बी कैटेगिरी के गैंगस्टर और बड़े अपराधी लोगों को रखने और उनकी सुरक्षा के लिए किए प्रबंधों का जायजा लिया।
सुरक्षा को लेकर किया निरीक्षण
इसके साथ ही जेल परिसर का दौरा भी किया गया। इस दौरान निदेशक अरुण सोबती ने जेल की रसोई, कैदियों और हवालातियों की बैरक, अस्पताल, खेल मैदान आदि का निरीक्षण किया।
भारत सरकार के गृह विभाग के निदेशक अरुण सोबती द्वारा अचानक किए गए इस दौरे को जेल अधिकारी रूटीन निरीक्षण बता रहे हैं, जबकि माना जा रहा है कि प्रदेश के ज्यादातर बड़े अपराधी और गैंगस्टर बठिंडा सेंट्रल जेल में बंद होने के चलते उनकी सुरक्षा को लेकर निरीक्षण किया गया है, ताकि वह अपनी रिपोर्ट गृह विभाग को देकर जेल की खामियों को दूर करने के अलावा सुरक्षा के ओर प्रबंध किए जा सके।
बता दें कि बठिंडा केंद्रीय जेल की सुरक्षा का जिम्मा सीआरपीएफ को सौंपा गया है। केंद्रीय जेल बठिंडा के सुपरिटेंडेंट मंजीत सिंह सिद्धू ने बताया कि वीरवार को भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निदेशक अरुण सोबती ने बठिंडा जेल का दौरा किया है। यह एक रूटीन दौरा है। वह प्रदेश के विभिन्न जेलों का दौरा कर रहे है।
ड्रग तस्कर गुरनाम सिंह को एम्स बठिंडा में भर्ती करवाया
इधर, केंद्रीय जेल बठिंडा में बंद ड्रग तस्कर गुरनाम सिंह को पित्त की पथरी के दर्द होने के चलते वीरवार दोपहर बाद इलाज के लिए एम्स बठिंडा में भर्ती करवाया गया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा उसका चेकअप करने के बाद उसे ऑपरेशन की सलाह दी गई है।
इसके चलते एक या दो दिन में ड्रग तस्कर गुरनाम सिंह का एम्स बठिंडा में पित्त की पथरी का ऑपरेशन किया जाएगा। जानकारी अनुसार केंद्रीय जेल बठिंडा में बंद ड्रग तस्कर गुरनाम सिंह निवासी तरनतारन को वीरवार सुह अचानक पित्त की पथरी के दर्द होने लगा।
जिसके कारण मेडिकल चेकअप के लिए सेंट्रल जेल बठिंडा से एम्स बठिंडा लेकर आए। डाक्टरों द्वारा चेकअप के बाद दोपहर बाद गुरनाम सिंह को एम्स बठिंडा में भर्ती किया गया। जहां डाक्टरों ने उसके पित्त की पथरी का आपरेशन करने की सलाह दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।