Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ललिता हत्याकांड से नहीं उठा पर्दा

    By Edited By:
    Updated: Tue, 27 Mar 2012 06:58 PM (IST)

    सहरसा, जागरण प्रतिनिधि : लगभग एक माह पूर्व सदर थाना क्षेत्र के हकपाड़ा गांव में एक परित्यक्ता महिला ललिता देवी की गोली मारकर अपराधियों द्वारा की गयी हत्या पर से पर्दा नहीं उठ पाया है। हत्या को लेकर दर्ज प्राथमिकी के सभी नामजद अभियुक्त पुलिस अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। हालांकि हत्या का कारण लगभग एक एकड़ जमीन माना जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदर थाना क्षेत्र के हकपाड़ा गांव में अपराधियों ने सुप्तावस्था में ललिता उर्फ लालो देवी (40) की गोली मारकर हत्या करने के बाद घर में आग लगा दिया गया था। मृतका के भाई सुशील मुखिया ने प्राथमिकी में पिंटू साह नामक व्यक्ति से पैसे का लेनदेन रहने व कुछ लोगों से जमीन विवाद रहने की बात कही थी। प्राथमिकी में पिंटू व मो. शमसेर पर गोली मारकर हत्या करने एवं पवन साह पर घर में आग लगाने का आरोप लगाया था। जबकि मामले में अरुण साह, मनोज, मो. गरीब, मो. फिरोज, शंकर साह, सुभाष साह को भी नामजद किया गया है। उक्त नामजद लोगों व अन्य के विरुद्ध न्यायालय में भी रंगदारी मांगने का परिवाद पत्र मृतका द्वारा पूर्व में भी दाखिल किया गया था।

    वहीं सूत्रों के अनुसार घटना की वजह महिला की लाखों रुपये मूल्य की जमीन है, जिसपर भू माफियाओं लंबे समय से कब्जा जमाना चाहते हैं। मृतका के पति सिमरी बख्तियारपुर निवासी शंभु मुखिया द्वारा छोड़े जाने के बाद वह करीब 10 वर्ष से अपनी एक बेटी के साथ मायके में रह रही थी। मृतका के पिता दुखन मुखिया ने उसे एक एकड़ जमीन दे रखी थी। इस जमीन को लेकर कुछ दबंग लोगों से इनलोगों का लंबे समय से विवाद चल रहा था। मामले के अनुसंधानकर्ता सदर थाना के अपराध नियंत्रण प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि कुछ बिन्दुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner