ऑनलाइन जुए में हार गया था 15 लाख, बाद में पूर्व सैनिक ने रचा लूट का झूठा नाटक; ऐसे खुला राज
बठिंडा में पूर्व सैनिक अवतार सिंह ने 15 लाख की लूट की झूठी कहानी रची। जुए की लत के कारण हारे पैसे छिपाने के लिए उसने यह नाटक किया। पुलिस ने 24 घंटे में ड्रामे का पर्दाफाश कर उसे गिरफ्तार किया और मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

जागरण संवाददाता,बठिंडा। बीती शुक्रवार को एक पूर्व सैनिक के साथ हुई 15 लाख की लूट महज एक नाटक निकली। इस नाटक का निर्देशक व अभिनेता कोई और नहीं बल्कि उक्त पूर्व सैनिक ही था। जिसने अपने परिवार व पुलिस को गुमराह करने के लिए लूट की यह कहानी रची थी। क्योंकि उक्त सैनिक जुए की लत में पड़ चुका था और अपने बच्चों की फीस के पैसे भी जुए में हार चुका था। बठिंडा पुलिस ने इस लूट के नाटक से पर्दा उठाते हुए 24 घंटे के भीतर ही उक्त सैनिक को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को शुरू से ही इस मामले पर शक था, इसलिए जब सैनिक द्वारा बताई गई पूरी घटना की गहनता से जांच की गई तो मामला कुछ और ही निकला। दरअसल उक्त पूर्व सैनिक को आनलाइन जुआ खेलने की आदत लग गई थी। जिसके चलते वह अपनी सारी जमा पूंजी हार चुका था। परिवार को शक न हो, इसके लिए उक्त सैनिक ने लूट की कहानी रचकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी, लेकिन उसका यह ड्रामा ज्यादा दिन तक नहीं चल सका। पुलिस जांच के बाद पता चला कि शिकायतकर्ता ने कैसीनो गेम में हारे हुए पैसों को वापस पाने के लिए यह मनगढ़ंत कहानी रची थी और पुलिस में झूठी शिकायत दर्ज करवाई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अमनीत कौंडल ने एसपी सिटी नरिंदर सिंह, डीएसपी हरजीत सिंह मान और एसएचओ कोटफत्ता थाना जसविंदर कौर के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। जिसके बाद उक्त सैनिक द्वारा रचे गए पूरे ड्रामे का पर्दाफाश हो गया। इस संबंध में स्थानीय सचिवालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान डीएसपी ग्रामीण हरजीत सिंह मान ने बताया कि बीती 20 जून को दोपहर के समय कोटफत्ता थाने में पूर्व सैनिक अवतार सिंह निवासी गांव कोटली खुर्द ने सूचना देकर बताया कि बठिंडा के आईडीएफसी बैंक से 15 लाख रुपये निकलवाकर अपने मोटरसाइकिल नंबर पीबी-80-2883 पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में गांव कोटशमीर की मुख्य सड़क पर एक युवक व युवती ने उनसे लिफ्ट मांगी। जब वे गांव गहरी भागी टी-प्वाइंट पर पहुंचे, तो मोटरसाइकिल सवार युवक व युवती ने उसपर पिस्तौल तान दी और उन्हें रोक लिया।
पूर्व सैनिक अवतार सिंह ने बताया कि उनकी ऑल्टो कार मौके पर खड़ी थी। इसके बाद पिस्तौल की नोक पर उन्हें जूस पिलाया गया, जिसमें कोई जहरीला पदार्थ था और उन्हें उल्टी हो गई। अवतार सिंह के अनुसार अज्ञात युवक-युवती ने उसका 15 लाख रुपये का बैग व मोबाइल फोन छीन लिया और गांव गहरी भागी रोड की तरफ फरार हो गए। इस घटना के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें बठिंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
डीएसपी हरजीत मान के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए बठिंडा पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान जो तथ्य सामने आए, वे चौंकाने वाले थे। पुलिस ने अवतार सिंह द्वारा बताए गए आईडीएफसी बैंक खाता नंबर 10225810154 की जांच की। खाते की जानकारी से पता चला कि इस खाते में केवल 3.10 रुपये थे। इतना ही नहीं, 20 जून को इस खाते से 15 लाख रुपये निकालने का कोई लेनदेन नहीं मिला।
आगे की जांच में पता चला कि अवतार सिंह शुक्रवार को बठिंडा नहीं आया था। बल्कि वह उसी समय मौड़ मंडी स्थित एसबीआई बैंक में अपनी पेंशन अपने दूसरे बैंक खाते में ट्रांसफर करवाने गया था। उसका आवेदन बैंक को 20 जूून को मिला था और इसकी रसीद भी पुलिस ने जांच के दौरान हासिल की है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस पुख्ता सबूत के आधार पर जब अवतार सिंह को हिरासत में लेकर गहराई से पूछताछ की गई, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
उसने माना कि वह साल 2021 से कैसीनो ऑनलाइन गेम खेल रहा है। इस गेम में वह काफी पैसे हार चुका है। उसने यह भी खुलासा किया कि उसे अपने बच्चों की फीस भरने के लिए अपने माता-पिता से पैसे लेने थे और वह अपनी पेंशन व ग्रेच्युटी की राशि भी कैसीनो जुए में हार गया था। उसने यह मनगढ़ंत कहानी इसलिए बनाई थी, ताकि उसके परिवार को उस पर शक न हो और कैसीनो जुए में हारी हुई रकम को 'हजम' किया जा सके। पुलिस अधिकारी ने बताया है कि आरोपित पूर्व फौजी अवतार सिंह द्वारा शुक्रवार को दर्ज कराए गए मामले से अपराध 309 (4) बीएनएस की धारा कम करके तथा झूठा मामला दर्ज कराने के आरोप में उसके खिलाफ धारा 217 बीएनएस जोड़कर आगे की कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।