Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बठिंडा में नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन महिला तस्करों के घर पर चला बुल्डोजर

    Updated: Sun, 22 Jun 2025 01:31 PM (IST)

    बठिंडा पुलिस ने नशा मुक्त पंजाब अभियान के तहत तीन महिला नशा तस्करों - मनजीत कौर, जसविंदर कौर और रानी कौर - की अवैध रूप से निर्मित संपत्तियों को ध्वस्त कर दिया। इन महिलाओं पर पहले से ही कई नशा तस्करी के मामले दर्ज हैं। प्रशासन ने नोटिस देने के बाद भी जगह खाली न करने पर बुलडोजर का इस्तेमाल किया।

    Hero Image

    पंजाब के बठिंडा में तीन महिला नशा तस्करों के घर पर बुल्डोजर चलाया गया है।

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। नशा मुक्त पंजाब अभिया न के तहत जिला पुलिस ने रविवार को शहरी क्षेत्र में पड़ती डिविजन नंबर दो में दो लोगों व भगता भाईका में एक नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चला। तीनों नशा तस्कर महिलाएं है व इनके खिलाफ 15 के करीब नशा तस्करी के केस दर्ज है। इस दौरान तस्करों की तरफ से बनाई प्रॉपर्टी पर बुल्डोजर चलाकर कार्रवाई को अमल में लाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी अनुसार सब-डिवीजन सिटी-2 के थाना सिविल लाइन, बठिंडा के क्षेत्र में मनजीत कौर उर्फ बीरन पत्नी चरणजीत सिंह निवासी गली नंबर 01 धोबियाना बस्ती, बठिंडा और सब-डिवीजन फूल के थाना दयालपुरा के क्षेत्र में जसविंदर कौर उर्फ जस्सी पत्नी लखविंदर सिंह निवासी गली नंबर 01 नजदीक ठेका धोबियाना बस्ती, बठिंडा और रानी कौर पत्नी बलजीत सिंह निवासी भगता भाई की तरफ से अवैध रूप से इमारतें बनाई हैं।

    इस संबंध में सक्षम अधिकारी डिप्टी कमिश्नर कम मजिस्ट्रेट ने इमारतों को तोड़ने के दौरान पुलिस प्रशासन को देकर सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए थे।
    इसके बाद सिविल प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए इन इमारतों को ध्वस्त कर दिया। इस मौके पर सिविल प्रशासन ने बताया कि इनके द्वारा अवैध निर्माण किया गया है। इन्हें कई बार नोटिस दिया गया, लेकिन अवैध तौर पर कब्जा करके बैठे लोगों द्वारा यह जगह खाली नहीं की गई। इसके चलते पुलिस व सिविल प्रशासन ने बुलडोजर की सहायता से इमारतों पर कार्रवाई की गई है।

    एसएसपी अवनीत कौड़ल ने बताया कि पंजाब सरकार के निर्देशानुसार जिले में नशा मुक्ति मिशन के तहत व्यापक अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें नशा तस्करी व अन्य गंभीर अपराधों के तहत 15 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बठिंडा पुलिस ने नशे के खिलाफ जंग के तहत कार्रवाई करते हुए एक मार्च 2025 से अब तक 634 मामले दर्ज कर 986 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

    जिसमें 19 बड़े तस्कर भी शामिल हैं। इसके साथ ही नशा तस्करों की करीब 09 करोड़ 71 लाख की संपत्ति फ्रीज कर दी गई है। उन्होंने लोगों से अपील करते कहा कि नशे की बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस का सहयोग करें। अगर आपके इलाके में या उसके आसपास कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से नशे का कारोबार कर रहा है, तो आप पंजाब सरकार के नशा विरोधी हेल्पलाइन नंबर 97791-00200 या बठिंडा पुलिस के नशा विरोधी हेल्पलाइन नंबर 91155-02252 पर जानकारी साझा कर सकते हैं। लोगों की तरफ से की गई जानकारी को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाता है।