Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: कैदी के कहने पर MP से ला रहा था हथियार, मिलने थे मोटे पैसे; पूछताछ में मोनू गुज्जर ने किए कई खुलासे

    बठिंडा पुलिस ने मोनू गुज्जर को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने बताया कि वह ये हथियार मध्य प्रदेश से केंद्रीय जेल में बंद एक कैदी के कहने पर लाया था, जिसके बदले उसे पैसे मिलने थे। उसे हथियारों के मकसद की जानकारी नहीं थी। मोनू ने यह भी बताया कि उसने बिना टिकट यात्रा की और रास्ते में कहीं भी उसकी तलाशी नहीं हुई। 

    By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Fri, 27 Jun 2025 04:36 PM (IST)
    Hero Image

    पंजाब पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी। फोटो जागऱण

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। बीती वीरवार देर शाम को मॉडल टाउन फेस वन की रिंग रोड से अवैध हथियारों समेत पकड़ा गया सुर्खपीर रोड निवासी मोनू गुज्जर ने पुलिस पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपित मोनू गुज्जर ने बताया कि उक्त हथियार वह केंद्रीय जेल में बंद एक कैदी के कहने पर मध्यप्रदेश से लेकर आया था और उसे इसके बदले में कुछ पैसे भी मिलने थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह हथियार किस मकसद के लिए मंगवाएं गए है, उसे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। उसका काम सिर्फ एमपी से हथियार लेकर आने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। यह हथियार आगे किस और किस प्रकार देने थे, उसे यह जानकारी बाद में मिलने वाली थी, लेकिन वह पहले पकड़ा गया।

    शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने बताया कि थाना सिविल लाइन की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान रिंग रोड से मोनू गुज्जर को गिरफ्तार कर उसके पास से 32 बोर के चार देसी व एक 30 बोर की पिस्तौल, 11 जिंदा कारतूस किए थे।

    जिसके चलते उसके खिलाफ थाना सिविल लाइन में असला एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की गई। एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित शुरुआती पूछताछ में बताया कि जब वह केंद्रीय जेल बठिंडा में बंद था,तो उस समय उसकी मुलाकात जेल में बंद एक कैदी से हुई।

    उसने उसे कहा कि जब वह जेल से रिहा होकर बाहर जाएगा, तो वह उसका एक काम कर दे, जिसके बदले में उसे अच्छी खासी रकम भी मिलेगी। वह काम मध्य प्रदेश से अवैध हथियार लेकर आना था।

    आरोपित ने माना कि उसने पैसे के लालच में उक्त काम करने के लिए हामी भर दी और वह बीते दिनों हथियार लेने के लिए उक्त कैदी के बताएं ठिकाने पर एमपी से हथियार लेने के लिए पहुंच गया। उसने बताया कि वह हथियार लेने के लिए बठिंडा से एमपी ट्रेन के जरिए गया था और ट्रेन व बस के जरिए बठिंडा वापस आया।

    एसपी सिटी ने बताया कि आरोपित मोनू गुज्जर बेरोजगार है और उस पर पहले भी छीनाझपटी और अपहरण के दो मामले थाना कैनाल कॉलोनी में दर्ज हैं। जिसके संबंध में वह जेल गया था। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि उक्त युवक मध्य प्रदेश पहुंचने के लिए अलग-अलग ट्रेनों में सफर किया।

    वापसी में भी वह अलग-अलग ट्रेनों से मानसा पहुंचा। जहां से वह बस द्वारा बठिंडा पहुंचा। उल्लेखनीय है कि उक्त युवक ने यह पूरी यात्रा बिना टिकट की।

    हैरानी की बात यह है कि उक्त युवक मध्य प्रदेश से हथियार लेकर बठिंडा पहुंचा, लेकिन रास्ते में कहीं भी उसकी तलाशी नहीं ली गई। पुलिस इस बात से भी हैरान है कि वह कई राज्यों से गुजरा, लेकिन पुलिस के हाथ नहीं लगा। बठिंडा पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए मोनू गुज्जर को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह भागू रोड की तरफ से रिंग रोड से शहर की तरफ आ रहा था।

    एसपी ने बताया कि आरोपित का पुलिस रिमांड हासिल करके उससे गहनता से पूछताछ की जाएगी, जिस दौरान कई अहम खुलासे होने की संभावना है।