बठिंडा में नशे का टीका लगाने से युवक की मौत, तीन महिलाओं समेत पांच पर मामला दर्ज
बठिंडा की बीड़ तालाब बस्ती में नशे के कारण 35 वर्षीय गुरमीत सिंह की हेरोइन का टीका लगाने से मौत हो गई। मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने बस्ती के पांच नशा तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपी फरार हैं। यह घटना 21 जून को हुई थी।

बठिंडा में नशे का टीका लगाने से एक युवक की मौत हो गई है। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, बठिंडा। नशे के लिए बदनाम बीड़ तालाब बस्ती में नशा तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। बीती 21 जून को बस्ती की रहने वाले एक युवक ने बस्ती में नशा बेचने वाले लोगों से नशा खरीदा और उसका टीका लगा लिया। टीका लगाने के कुछ समय बाद युवक की मौत हो गई।
जिसके बाद मृतक युवक के पिता की शिकायत पर थाना सदर बठिंडा पुलिस ने बीड़ तालाब बस्ती की रहने वाली तीन महिलाओं समेत पांच लोगों पर नशा बेचने के आरोप में मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो की गिरफ्तारी होनी बाकी है।
थाना सदर बठिंडा पुलिस को शिकायत देकर बीड़ तालाब बस्ती निवासी जसवंत सिंह ने बताया कि उसका 35 वर्षीय गुरमीत सिंह नशे करने का आदि था, जोकि बस्ती के रहने वाले आरोपित साधु सिंह, किरणा कौर, विधवा प्रेम कौर, आरती व कुलविंदर कौर निवासी बीड़ तालाब बस्ती से हेरोइन से खरीदकर लेकर आता था।
बीती 21 जून को उसका बेटा गुरमीत सिंह उक्त लोगों से दोबारा हेरोइन खरीदकर लेकर आया और उसका टीका लगा लिया। टीका लगाने के बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित महिला प्रेम कौर, आरती व कुलविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आरोपित साधु सिंह व किरणा कौर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
डोप टेस्ट पॉजिटिव आने पर मामला दर्ज
इधर, रामपुरा मंडी में नशा करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनका डोप टेस्ट करवाने पर उसकी रिपोर्ट पाजिटिव आने पर मामला दर्ज किया है। एएसआइ गुरमेल सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित नैब सिंह व धरमिंदर सिंह निवासी रामपुरा मंडी नशा कर रहे है।
सूचना के आधार पर जब पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उन्हें अपनी हिरासत में लेकर उनका डोप टेस्ट करवाया, तो उसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई। जिसके बाद दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।