Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी हरवंत कौर व डीएसपी दो थाना प्रभारी बदले

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 06 Jun 2021 11:17 PM (IST)

    डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बरनाला में तैनात एसपी हेड क्वार्टर पीपीएस हरवंत कौर और डीएसपी हेडक्वार्टर पीपीएस विलियम जेजी का तबादला कर दिया गया है ...और पढ़ें

    Hero Image
    एसपी हरवंत कौर व डीएसपी दो थाना प्रभारी बदले

    जागरण संवाददाता, बरनाला :

    डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बरनाला में तैनात एसपी हेड क्वार्टर पीपीएस हरवंत कौर और डीएसपी हेडक्वार्टर पीपीएस विलियम जेजी का तबादला कर दिया गया है।

    एसपी हेड क्वार्टर हरवंत कौर को नवगठित जिला मालेरकोटला में एसपी हेड कवार्टर व विलियम जेजी को डीएसपी हेड क्वार्टर नियुक्त किया है। इसके अलावा बरनाला पुलिस ने दो पुलिस थानों के प्रमुखों का भी तबादला किया है। पुलिस थाना ठुल्लीवाल में तैनात इंस्पेक्टर गुरतार सिंह को थाना सिटी टू बरनाला का प्रभारी नियुक्त किया गया है। जबकि थाना सिटी टू में तैनात इंस्पेक्टर जसकरन सिंह को पुलिस लाइन बरनाला में भेज दिया गया हैं। पुलिस लाइन बरनाला से इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ढिल्लों को थाना ठुल्लीवाल का प्रभारी बनाया गया है। रविवार को इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ढिल्लों ने व इंस्पेक्टर गुरतार सिंह ने अपना पदभार संभाल लिया है। मालेरकोटला में आठ नए पुलिस अधिकारी तैनात

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए जिला मालेरकोटला में भारी गिनती में पुलिस अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। आठ नए पुलिस अधिकारियों को पंजाब के विभिन्न स्टेशनों से तबदील करके मालेरकोटला में तैनात किया गया है। हरवंत कौर को एसपी हेडक्वार्टर जिला मालेरकोटला लगाया गया है, वह बरनाला से बदल कर आई हैं। हरमीत सिंह हुंदल को एसपी इंवेस्टिगेशन जिला मालेरकोटला लगाया गया है, वह एसपी इंवेस्टिगेशन पटियाला से बदल कर आए हैं। संदीप वडेरा को डीएसपी अहमदगढ़ लगाया गया है। इससे पहले वह एसीपी इंडस्ट्रियल एरिया बी लुधियाना में तैनात थे। राजन शर्मा को डीएसपी अमरगढ़ लगाया गया है, वह पहले डीएसपी अमरगढ़ में तैनात थे। सुरिदरपाल को डीएसपी हेडक्वार्टर मालेरकोटला बनाया गया है। वह डीएसपी फ्लाइंग स्वायड विजिलेंस ब्यूरो पंजाब तैनात थे। दविदर सिंह को डीएसपी पीबीआइ मालेरकोटला, रणजीत सिंह को डीएसपी इनवेस्टीगेशन मालेरकोटला, विलियम जेजी को डीएसपी सब डिवीजन मालेरकोटला लगा दिया गया है। विलियम जेजी पहले भी कई वर्ष मालेरकोटला में डीएसपी के तौर पर काम कर चुके हैं।