Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: पंजाब में बेरोजगार संगठनों ने खोला मोर्चा, कैबिनेट मंत्री मीत हेयर के घर के सामने किया प्रदर्शन

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Sun, 14 May 2023 04:08 PM (IST)

    Punjab News बेरोजगार संगठनों ने चेतावनी दी कि अगर मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद भी उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे अपना संघर्ष और तेज करेंगे। जिसके चलते संघर्ष की अगली रूपरेखा मुख्यमंत्री भगवंत मान की संगरूर कोठी के सामने धरना प्रदर्शन करेगी।

    Hero Image
    पंजाब में बेरोजगार संगठनों ने खोला मोर्चा, कैबिनेट मंत्री मीत हेयर के घर के सामने किया प्रदर्शन

    बरनाला, हेमंत राजू। पंजाब के विभिन्न बेरोजगार संगठनों द्वारा अपनी मांगों को मनवाने के लिए रविवार को बरनाला में डीसी कांप्लेक्स से पैदल मार्च करके कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर के ग्रह आवास के समक्ष रोष प्रदर्शन किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर्ट एवं क्राफ्ट बेरोजगार यूनियन पंजाब के नेता हरजिंदर सिंह झाणीर,ओवरऐज बेरोजगार यूनियन पंजाब प्रधान रमन कुमार व प्रदर्शनकारी नेता जसप्रीत सिंह ने कहा कि जालंधर उपचुनाव में सरकार की पोल खोलने के लिए उनके संगठनों को रैली करनी थी, लेकिन इस रैली से पहले जालंधर प्रशासन ने कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर के साथ बैठक की।

    मंत्री मीत हेयर ने सभी संगठनों के नेताओं के साथ बैठक में मांग पत्र लिया और आश्वासन दिया कि जल्द ही मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ सभी संगठनों की पैनल बैठक की जाएगी, लेकिन कई दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक संगठनों को मुख्यमंत्री से मुलाकात को लेकर कोई पत्र नहीं दिया गया है। जिसके चलते आज विरोध स्वरूप तमाम संगठन मंत्री मीत हेयर के आवास के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं।

    हमसे किया वादा नहीं हुआ पूरा

    उन्होंने कहा कि वह आज मंत्री मीत हेयर से पूछने आए हैं कि जालंधर उपचुनाव में हमसे किया गया वादा अब तक पूरा क्यों नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि हालांकि सरकार ने कुछ संगठनों को बैठक पत्र भेजा है, जबकि उनकी मांग है कि सभी संगठनों को बैठक पत्र जारी किया जाए।

    अपनी मांग को लेकर दी चेतावनी

    उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद भी उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे अपना संघर्ष और तेज करेंगे। जिसके चलते संघर्ष की अगली रूपरेखा मुख्यमंत्री भगवंत मान की संगरूर कोठी के सामने धरना प्रदर्शन करेगी।