Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्राइडेंट ग्रुप जून से कर्मचारियों का वेतन बढ़ाएगा

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 11 May 2020 06:08 AM (IST)

    ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन पद्मश्री राजिदर गुप्ता द्वारा कोरोना वायरस की महामारी के साथ निपटने के लिए बड़ी पहलकदमी करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा सौंपी ग ...और पढ़ें

    Hero Image
    ट्राइडेंट ग्रुप जून से कर्मचारियों का वेतन बढ़ाएगा

    जागरण संवाददाता, बरनाला :

    ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन पद्मश्री राजिदर गुप्ता द्वारा कोरोना वायरस की महामारी के साथ निपटने के लिए बड़ी पहलकदमी करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी को पूरी तनदेही के साथ निभाने के साथ ट्राइडेंट ग्रुप के साथ जुड़े 35 हजार कर्मचारियों के हक में बड़ा ऐलान करते हुए जून से वेतन में विस्तार करके अच्छा प्रयास किया है। जिससे ट्राइडेंट ग्रुप में काम करते हुए आईएल वन कर्मचारियों का वर्ष 2018 के बाद 15000 वेतन बढ़ाकर 25000 हजार तक जाएगा व आईएल-टू 10 हजार के वृद्धि के साथ 30000 तक पहुंचेंगे, भाव 38 प्रतिशत से 48 प्रतिशत हो जाएगा। एसआर मैनेजर पवन सिगला, अमित झाय एडमिन विभाग सीएसओ बलजिन्दर सिंह, संजीव कुमार लेखा विभाग, जसप्रीत सिंह, मंजू रानी आदि ने कहा कि ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन राजिदर गुप्ता की दूर अंदेशी सोच से कर्मचारियों की 1 जून से वेतन में विस्तार करके अच्छा प्रयास किया है। जहां कर्मचारियों में कोरोना वायरस के कारण मंदी में लाखों नौकरियों के छूट जाने डर बना हुआ है, वहीं ट्राइडेंट ग्रुप ने बड़े ऐलान करके हमारे व परिवारों के लिए सब कुछ कर रहा है, हम भी ट्राइडेंट के कंधे के साथ कंधा जोड़ कर जी जान लगा देंगे। कोविड-19 के तहत ट्राइडेंट ग्रुप द्वारा योगदान

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोविड-19 के तहत ट्राइडेंट ग्रुप द्वारा मानवता के आधार पर पहले बिना कटौती से कर्मचारियों को भोजन, दवाइयां सहित अन्य उचित प्रबंध करके वेतन व छुट्टियां दीं गई व महामारी के साथ निपटने के लिए चेयरमैन राजिदर गुप्ता द्वारा कोरोना वायरस फंड में पहले रेड क्रास में लाखों रुपए, हजारों मास्क, अलग-अलग जगह व मुकम्मल हैंड सैनिटाइजर मशीनें डीसी बरनाला व एसएसपी बरनाला के दिशा निर्देश के तहत योगदान दिया गया।