Punjab News: बरनाला में पानी के टब में डूबने से डेढ़ साल की बच्ची की मौत, जांच में जुटी पुलिस
बरनाला के तपा में एक दुखद घटना घटी जहाँ एक डेढ़ वर्षीय बच्ची की घर में पानी के टब में डूबने से मौत हो गई। थाना सिटी के इंचार्ज कर्मजीत सिंह के अनुसार बच्ची की माँ कपड़े धो रही थी और बच्ची खेलते समय पानी के टब में गिर गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना तपा के घडैली रोड पर हुई।

जागरण संवाददाता, तपा (बरनाला)। जिले के कस्बा तपा के घडैली रोड पर डेढ़ वर्षीय की बच्ची की घर में पानी के टब में डूबने के कारण मौत हो गई।
थाना सिटी के इंचार्ज थानेदार कर्मजीत सिंह ने बताया कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार भिंदर सिंह की पत्नी कपड़े धो रही थी व उनकी बेटी जो अपनी मां के पास खेल रही थी।
इसी दौरान पानी के भरे टब में खेलते खेलते बच्ची पानी के टब में गिर गई। इस कारण किरत की पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।