बेटा था कनाडा, अकेलेपन के कारण पिता था परेशान, खुदकुशी की
भदौड़ के पत्ती दीप सिंह में एक व्यक्ति ने मानसिक परेशानी के चलते जहरीली वस्तु निगलकर खुदकुशी कर ली।

संवाद सूत्र, भदौड़
भदौड़ के पत्ती दीप सिंह में एक व्यक्ति ने मानसिक परेशानी के चलते जहरीली वस्तु निगलकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पत्नी सुखजीत कौर ने बताया कि उसका पति अजैब सिंह बेटे के विदेश में रहने के कारण अकेलापन महसूस करते थे। मानसिक तौर पर भी परेशान रहते थे। थाना भदौैड़ के एएसआइ कुलवंत सिंह ने बताया कि बयानों के आधार पर धारा 174 की कार्रवाई की गई है। कनाडा से बेटे के आने के बाद ही लाश का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।