राज्य स्तरीय तर्कशील चेतना पर्ख परीक्षा का परिणाम जारी
तर्कशील सोसायटी द्वारा ऐतिहासिक किसानी संघर्ष को समर्पित चौथी विद्यार्थी चेतना परख परीक्षा का परिणाम स्थानीय तर्कशील भवन से जारी किया गया।
संवाद सहयोगी, बरनाला
तर्कशील सोसायटी द्वारा ऐतिहासिक किसानी संघर्ष को समर्पित चौथी विद्यार्थी चेतना परख परीक्षा का परिणाम स्थानीय तर्कशील भवन से जारी किया गया। विभाग के प्रांतीय प्रमुख राजिदर भदौड़ ने बताया कि इस बार परीक्षा में पंजाब के मिडल व सेकेंडरी विभागों के 25,443 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। सेकेंडरी विभाग में सरकारी स्कूल खेमूआणा बठिडा के दसवीं कक्षा की हरमनदीप कौर, सरकारी स्कूल कुठाला मालेरकोटला की 12वीं की छात्रा अमरिदर कौर, सरकारी स्कूल मालेरकोटला की 12वीं कक्षा के छात्र पुष्पिदर सिंह ने पहला स्थान पाया। मिडल विभाग में अप्पू विद्यालय बठिडा की छात्रा किरन, टैगोर निकेतन हाई सकूल खरड़ की छात्रा सुनेहा पंजाब में अव्वल रही। सेकेंडरी विभाग में 91 से 97 अंक प्राप्त करने वाले व मिडल विभाग में 86 से 93 अंक प्राप्त करने वाले 20-20 विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय पोजीशन के लिए चुन लिया गया।
राज्य में चयनित विद्यार्थियों को एक हजार रुपये नकद, 500 रुपये कीमत की पुस्तकें, मोमेंटो, पोजीशन सर्टिफिकेट व एक वर्ष के लिए तर्कशील मैगजीन मुफ्त दिया जाएगा। इसी तरह जोन व ईकाई के लिए चयनित विद्यार्थियों को पुस्तकों के सैट व पुजीशन सर्टिफिकेट सम्मान के तौर पर दिए जाएंगे। परीक्षा को पहली बार ओएमआर शीट पर करवाने व परीक्षा की वेबसाइट तैयार करने के लिए दसवीं कक्षा की छात्रा आकांशा रामपुरा व परिणाम को मुकम्मल करने के लिए मास्टर गगन रामपुरा, गुरप्रीत शैहणा की प्रशंसा की। इस मौके हेमराज स्टैनो, बलवीर चंद, सुखविदर, स्वर्ण, गुरप्रीत शैहणा, डा. मजीद आजाद, जुझार, जसवंत मोहाली, राजेश अकलिया आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।