शिक्षा विरोधी फैसलों के विरोध में नारेबाजी
पंजाब में प्री नर्सरी से 12वीं कक्षा तक की कक्षाओं को सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में चलाकर कांप्लेक्स स्कूल का एजेंडा लागू करने को साजिश करार देते सांझा अध्यापक मोर्चा के आह्वान पर अध्यापकों ने रोष प्रदर्शन किया।
संवाद सहयोगी, बरनाला
पंजाब में प्री नर्सरी से 12वीं कक्षा तक की कक्षाओं को सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में चलाकर कांप्लेक्स स्कूल का एजेंडा लागू करने को साजिश करार देते सांझा अध्यापक मोर्चा के आह्वान पर अध्यापकों ने रोष प्रदर्शन किया। जिला कनवीनर हरिदर मल्लियां, गुरमीत सिंह सुखपुरा, जसवीर सिंह बेहला की अगुआई में शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन देकर उक्त फैसले पर रोक लगाने व बातचीत करके मामले को हल करने की मांग की।
सांझा अध्यापक मोर्चा के नेता राजीव कुमार, कुशल सिघी, सुखबीर छापा ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा प्राइमरी, मिडल व हाई स्कूलों को चयनित सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में मर्ज करके जनतक शिक्षा व रोजगार को खत्म करने की चाल है। नेताओं ने कहा कि जनतक शिक्षा प्रबंध, रोजगार व शिक्षा विभाग के खात्मे को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पंजाब के समूह अध्यापकों को सांझे अध्यापक मोर्चे के बैनर तले संगरूर में होने वाले प्रांतीय धरने में शामिल होने का आह्वान किया। अध्यापकों ने प्राइमरी सहित सभी बदलियों को बिना शर्त लागू करने, तीसरा राउंड भी जल्द शुरु करने, स्कूलों में रिक्त पदों को भरने, मिडल स्कूलों में पद खत्म करने का फैसला वापस लेने, अध्यापकों के शेष विकटेमाइजेशन तुरंत रद्द करने , समूह कार्डर की पैंडिग प्रमोशन के लिए 75 फीसदी कोटा बहाल रखने, बीपीईओ दफ्तरों में शिफ्ट किए 228 पीटीआई अध्यापक मिडल स्कूल में वापस भेजने, प्राइमरी हैड टीचरों के खत्म किए 1904 पद बहाल करने, कोरोना की आड़ में आनलाइन शिक्षा को असल स्कूली शिक्षा के बदल के तौर थोपना बंद करने, कोविड से ग्रस्त अध्यापकों के लिए 30 दिनों का वेतन सहित छुट्टी देने की स्पष्टता जारी करने की मांग की। इस मौके तेजिदर सिंह, गुरमेल सिंह, अमरीक सिंह, जगतार सिंह, अमृतपाल, मालविदर सिंह, सतपाल, एकमप्रीत सिंह, जरनैल सिंह, सतीश कुमार आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।