Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: कलयुगी बहू की खौफनाक करतूत! बुजुर्ग सास के सिर पर बाल्टी मारी, फिर लात मारकर शौचालय में धकेला

    Updated: Wed, 27 Nov 2024 09:21 AM (IST)

    बरनाला जिले के गांव खुड्डी में एक बुजुर्ग महिला को उसकी पुत्रवधू द्वारा बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बहू अपनी सास के सिर पर बाल्टी और लातों से वार कर रही है और उसे शौचालय में धकेल रही है। बुजुर्ग महिला नग्न अवस्था में बार-बार उससे नहीं मारने के लिए गुहार लगा रही है।

    Hero Image
    सास को बाल्टी और लात से मारती बहू का वीडियो वायरल

    जागरण संवाददाता, बरनाला। जिले के गांव खुड्डी में एक बुजुर्ग महिला को उसकी पुत्रवधू बाल्टी व लातों से मारपीट रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। वीडियो में पुत्रवधू महिला अपनी सास के सिर में बाल्टी व लात मार कर पीटते हुए उसे शौचालय में धकेल रही है। नग्न अवस्था में बुजुर्ग महिला बार-बार उससे नहीं मारने के लिए गुहार लगा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बार-बार अपने बेटे को पुकार रही थी महिला

    बहू जब बुजुर्ग को पीट रही थी तो बीच-बीच में महिला अपने पुत्र सीरा को भी पुकार रही है कि वह कहां है। इस संबंध में पुलिस चौकी हंडिआया के प्रभारी तरसेम सिंह ने कहा कि सेवा संभाल करने वाली एक समाजसेवी संस्था व गणमान्यों की बैठक हुई थी। बैठक में बुजुर्ग महिला के पुत्र ने माफी मांगते हुए कहा कि आगे से ऐसा नहीं होगा उसके परिवार का मामला है। इसको लेकर उनका पारिवारिक समझौता हो गया है।

    यह भी पढ़ें- Chandigarh Blast: 'फोन इग्नोर कर रहे थे, कान खोलने के लिए किए धमाके....', गोल्डी बराड़ ने ली चंडीगढ़ ब्लास्ट की जिम्मेदारी

    पत्नी की हत्या के दोष में पति को उम्रकैद

    वहीं, एक और घटना की बात करें तो जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरप्रीत कौर रंधावा की अदालत ने मूल रूप से झारखंड निवासी और वर्तमान में आलमगीर, लुधियाना में रहने वाले मोहम्मद रवानी को पत्नी शकील बीवी की हत्या का दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई।

    अदालत ने दोषी पर 20,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है। अदालत ने फैसले में स्पष्ट किया कि इस तरह के गंभीर अपराधों पर सख्त कार्रवाई जरूरी है, ताकि समाज में अपराधों की पुनरावृत्ति को रोका जा सके। जानकारी के अनुसार यह मामला 11 मई 2020 को पुलिस थाना ढेहलो में गांव धांधरा निवासी सुखराज सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया था।

    शिकायतकर्ता ने बताया कि 7 मई 2020 को जब वह दोपहर करीब 11 बजे अपने खेतों की ओर जा रहा था, तब उसने कुएं के पास एक महिला का शव देखा। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि दोषी मोहम्मद रवानी ने अपनी पत्नी पर अनैतिक संबंधों का शक करते हुए उसकी हत्या कर दी थी।

    यह भी पढ़ें- फतेहगढ़ साहिब के आदमपुर गांव में गोकशी से हड़कंप, मौके से मिली 4 कटी गायें; गौ रक्षादलों ने किया पंजाब बंद का आह्वान