Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Barnala News: सरकारी प्राइमरी स्कूल के टीचर के ट्रांसफर पर भड़के गांववाले, स्कूल में जड़ा ताला; शिक्षक को वापस लाने की मांग

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 04:47 PM (IST)

    बरनाला के भदौड़ हलके के गांव जंडसर के सरकारी प्राइमरी स्कूल के अध्यापक साहब संधू का तबादला होने पर ग्रामीण भड़क गए। बच्चों के अभिभावकों स्कूल समिति और पंचायत सदस्यों ने स्कूल को ताला लगाकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने अध्यापक मंगल सिंह के तबादले का विरोध किया जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने शांतिपूर्वक धरना समाप्त कर गेट खोल दिया।

    Hero Image
    शिक्षक के तबादले पर गांववालों ने स्कूल में जड़ा ताला

    साहब संधू, भदोड़ बरनाला। वीरवार सुबह जैसे ही भदौड़ हलके के गांव जंडसर के सरकारी प्राइमरी स्कूल के अध्यापक के तबादले का पता चला तो गांववासी भड़क गए और बच्चों के अभिभावकों, स्कूल समिति और पंचायत सदस्यों ने स्कूल को ताला लगाकर नारेबाजी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर पहुंची पत्रकारों की टीम से बातचीत करते हुए सुनीता कौर, रणजीत सिंह, जसवीर सिंह, कुलवंत सिंह, रुपिंदर सिंह, जरनैल खान, रणजीत सिंह, प्रलाद सरमा आदि ने बताया कि ईटीटी मास्टर मंगल सिंह पिछले कई सालों से हमारे गांव के स्कूल में तैनात थे और अपनी जेब से पैसे खर्च करके स्कूल की देखभाल करते थे, लेकिन हमें पता चला कि रंजिश के चलते उनका अस्थायी तौर पर तबादला गांव मौड़ के स्कूल में कर दिया गया है और गांव मौड़ से गुरजीत सिंह प्री-प्राइमरी एसोसिएट का अस्थायी तौर पर गांव जंडसर में तबादला कर दिया गया है।

    गांववासियों ने कहा कि उन्होंने मंगल सिंह मास्टर के तबादले के विरोध में बच्चों को बाहर निकालकर स्कूल को ताला लगा दिया है और जब तक मंगल सिंह का तबादला वापस इसी स्कूल में नहीं हो जाता, हम स्कूल को नहीं खुलने देंगे।

    इस मौके पर थाना सेहना के प्रमुख गुरमंदर सिंह ने पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से बात की और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने गांववासियों को समझाया कि वह एसडीएम तपा से मिलेंगे और आप अपनी मांगें उनके पास रखें।

    स्कूल को ताला लगते ही ब्लॉक शिक्षा प्राइमरी स्कूल अधिकारी हरिंदर सिंह बराड़ मौके पर पहुंचे और गांववासियों को आश्वासन दिया कि मास्टर मंगल सिंह का तबादला वहीं कर दिया जाएगा जहां वह पहले थे। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने शांतिपूर्वक धरना समाप्त कर गेट खोल दिया। इस मौके पर मनदीप सिंह, अमृतपाल सिंह चेयरमैन, हरबंस कौर, जसवीर कौर, सुखवीर सिंह, जगसीर सिंह, चरणजीत कौर, लखवीर सिंह आदि मौजूद रहे।